Ravindra Jadeja Controversy: आईपीएल में अपनी शानदार परफॉर्म में से चेन्नई सुपर किंग्स यह साबित कर चुकी है कि वह वाकई में बेहतरीन टीम है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पिछले साल के चैंपियन रही गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, इस शानदार जीत के बावजूद एक बात का सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की अपने फैंस के साथ लड़ाई हो गई है जिसकी हर जगह चर्चा चल रही है।
ज्यादा हैरान मत होइए, यहां पर कोई हाथापाई, मारपीट या गाली गलौज नहीं हुई है, बल्कि क्रिकेटर ने एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है जो सीएसके के फैंस के खिलाफ तंज के तौर पर देखी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।
जानें Ravindra Jadeja Controversy
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को मुजरा टाइटंस के खिलाफ जो जीत मिली है उसमें जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। उन्होंने टीम के लिए 22 रन बनाने के साथ 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं जो टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण रहे। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या का कैच भी लपका था और इस वजह से वह इस मैच की जीत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बनकर सामने आए। इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी दिया गया और इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जडेजा ने सीएसके के फैंस पर निशाना साधा है।
वायरल हुई जडेजा की पोस्ट
रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आईपीएल के स्पॉन्सर्स को भी पता है कि सबसे मूल्यवान खिलाड़ी कौन है, लेकिन कुछ फैंस यह नहीं जानते हैं। उनके इस ट्वीट को चेन्नई सुपर किंग्स पर किए गए हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 pic.twitter.com/6vKVBri8IH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 23, 2023
बता दें कि इसी आईपीएल के दौरान जडेजा को यह बोलते हुए देखा गया था कि जब भी वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ही यह दुआ करते हैं कि वह आउट हो जाए। अपने फैंस का समर्थन ना मिल पाने की वजह से जडेजा काफी नाराज थे इसलिए उन्होंने यह बात कही थी। इस सीजन की बात करें तो जडेजा ने 3 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन फैंस के रवैए से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। इस पोस्ट से शायद वह फैंस को यही बताना चाहते थे।
धोनी के साथ लड़ाई
बता दें कि आईपीएल के बीच महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन होने की खबरें भी सामने आ रही है। दिल्ली के खिलाफ जीतने के बाद इन दोनों के बीच भी बातचीत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें जडेजा खुश नजर नहीं आ रहे थे और अगले ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि कर्म का फल देर सवेरे जरूर मिल जाता है।
Hope he stays back and this talk between Kasi sir and #jadeja had nothing to do with his post. 🥲 #MSDhoni𓃵 #CSKvGT #csk #jaddu #anbuden #yellove #cskfans #cskticket #iplfinal #IPLPlayoff pic.twitter.com/cPOGSdmihF
— Bharat Solanki (@TedBharat) May 23, 2023
वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में जीतने के बाद जडेजा को काशी विश्वनाथन से बात करते हुए देखा गया, जो चेन्नई के सीईओ हैं। इस दौरान भी उनके चेहरे पर खुशी नजर नहीं आ रही थी। टीम फाइनल में भले पहुंच गई है लेकिन अपने एक मजबूत प्लेयर की नाराजगी की खबरें टीम के लिए गलत साबित हो सकती है।