आईपीएल 2025 की तयारी जोर शोर से जारी है। दरअसल सभी टीमों ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी है। इस लिस्ट में बड़े फेर बदल देखने को मिले हैं। दरअसल इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़े नाम दिखाई देने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। जिसके चलते अब इन दो बड़े प्लेयर्स को भी मेगा ऑक्शन में आना होगा। ऐसे में कई टीम के फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि ऋषभ पंत और केएल राहुल उनकी टीम में शामिल हो जाए।
वहीं आईपीएल की बात हो और RCB फैंस की बात न हो तो यह सही नहीं होगा। दरअसल सबसे चर्चित टीमों में से एक RCB की टीम के फैंस लंबे समय से टीम के ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले टीम के फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हो जाए।
RCB की टीम ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रूपए में खरीदा!
वहीं इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में दावा किया जा है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ही एक ऑक्शन में RCB की टीम ने ऋषभ पंत को खरीद लिया है। RCB की टीम ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रूपए में खरीदा है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो को hitsportsofficial और iplgyanofficial द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसमें एक ऑक्शन दिखाया जा रहा है। इस ऑक्शन में आईपीएल 2025 के लिए बोली लगाई जा रही है। वहीं इस बोली में ऋषभ पंत के नाम पर भी खरीदने के लिए एक बड़ी रकम खर्ची जा रही है। वहीं अंत में 16 करोड़ रूपए में RCB की टीम ने ऋषभ पंत को अपने नाम कर लेती है।
<
View this post on Instagram
h2>क्या है इस वीडियो का पूरा सच?
दरअसल यह वीडियो आईपीएल के मेगा ऑक्शन का नहीं है। बता दें कि आईपीएल 2025 का ऑफिसियल मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को रखा जाएगा। हालांकि यह वीडियो फैंस द्वारा एक मौक ऑक्शन हो सकता है। जबकि सच यह है कि अभी आईपीएल के मेगा ऑक्शन होना बाकी है और ऋषभ पंत को अभी किसी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत को RCB की टीम खरीद सकती है। टीम ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी रकम खर्च कर सकती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।