Fri, Dec 26, 2025

‘ई साला कप नमदे’ या फिर करना होगा इंतजार? लेकिन इससे पहले ही RCB रच सकती है इतिहास, जानिए क्या होगा यह महारिकॉर्ड!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
जब भी आईपीएल शुरू होता है तो सबसे पहले "ई साला कप नमदे" सुनाई देता है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस हर साल इस नारे को लगाते हैं। इसका मतलब है कि "इस साल कप हमारा है।" हालांकि हर साल टीम को निराशा झेलनी पड़ती है।
‘ई साला कप नमदे’ या फिर करना होगा इंतजार? लेकिन इससे पहले ही RCB रच सकती है इतिहास, जानिए क्या होगा यह महारिकॉर्ड!

आईपीएल की ट्रॉफी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कड़ी मेहनत की है, फिर भी टीम को 17 साल में एक भी खिताब हाथ नहीं लगा है। हालांकि टीम तीन बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण आरसीबी के फैंस ज्यादातर समय निराश रहते हैं। हालांकि इस सीजन में टीम अलग फॉर्म में दिखाई दे रही है, जिसके चलते एक बार फिर यह नारा तेज हो गया है कि “ई साला कप नमदे।” अब देखना होगा कि क्या आरसीबी इतिहास रच सकती है या नहीं।

हालांकि इस खिताब से पहले भी टीम के पास एक और इतिहास रचने का मौका है। टीम एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकती है जो आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं बना है और टीम इस रिकॉर्ड को बनाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह समय टॉप पर विराजमान है।

RCB का शानदार प्रदर्शन बनाएगा रिकॉर्ड 

टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें सात मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके चलते 14 अंकों के साथ टीम पॉजिटिव रन रेट के साथ मौजूद है। गौरतलब है कि टीम ने अपने घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अब तक घर में टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से मात्र एक मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन घर के बाहर टीम अपने सारे मुकाबले जीत चुकी है। टीम ने घर के बाहर छह मुकाबले खेले हैं और इन छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इतिहास रचने के बेहद करीब है। दरअसल, आज तक आईपीएल में ऐसा नहीं हुआ है कि कोई टीम घर से बाहर लीग स्टेज के सारे मुकाबले जीती हो, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस रिकॉर्ड को बनाने के बेहद करीब है।

इस मुकाबले में इतिहास रचेगी RCB की टीम

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ है। यह मुकाबला 3 मई को खेला जाएगा और यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। लेकिन लखनऊ के साथ टीम को घर के बाहर मुकाबला खेलना है। अगर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एकाना स्टेडियम में बेंगलुरु की टीम जीत दर्ज करती है तो इतिहास रच जाएगा, क्योंकि टीम घर से बाहर सात मुकाबले जीत जाएगी और अब तक आईपीएल में ऐसा नहीं हुआ है।

क्या अपना पहला खिताब जीतेगी RCB?

इसके अलावा टीम एक और इतिहास रच सकती है। दरअसल, टीम अब खिताब जीतने के बेहद करीब है। अगर टीम एक और जीत दर्ज कर लेती है तो टीम आईपीएल 2025 में क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर टॉप पर बने रहने पर रहेगी और एलिमिनेटर से बचने की कोशिश करेगी, ताकि टीम एक ही मुकाबला खेलकर फाइनल में जा सके। देखना होगा कि क्या टीम 17 साल बाद खिताब जीत पाती है। विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है, इसीलिए इस इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस काफी लकी मान रहे हैं।