आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था। 18 साल के इंतजार के बाद टीम ने खिताब अपने नाम किया था। विराट कोहली की टीम ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी थी इसके बाद RCB की गूंज हर जगह दिखाई दी थी। लेकिन अब फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बिकने के लिए तैयार है और जल्द ही टीम को नया मालिक मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी का नाम भी बदला जा सकता है, यानी अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नया नाम दिया जा सकता है।
हालांकि जब किसी टीम का मालिक बदलता है तो टीम का नाम बदलना अनिवार्य नहीं होता लेकिन अक्सर आईपीएल की टीमों में यह देखा गया है कि जब भी टीम दूसरे मालिक के पास जाती है तो नए नाम के साथ मैदान में उतरती है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें शामिल रही हैं।
क्या बदल जाएगा RCB का नाम?
फ्रेंचाइजी का नाम ब्रांड पहचान और फैंस के इमोशन से जुड़ा होता है और खासकर RCB एक ऐसी टीम है जिसका फैन बेस सबसे बड़ा है। आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद विक्ट्री परेड में भीड़ ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि आरसीबी की टीम ने पहले भी अपना नाम बदला है। पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का नाम बैंगलोर हुआ करता था जबकि बाद में इसे बेंगलुरु किया गया। लेकिन इतने बदलाव से आरसीबी की पहचान नहीं बदली। लेकिन क्या अब अगर टीम को नया मालिक मिलता है तो टीम नए नाम के साथ मैदान में उतरेगी? क्या इस बार बड़ा बदलाव होगा? आरसीबी के नाम से जानी जाने वाली यह टीम नई ड्रेस और नई पहचान के साथ मैदान में उतरेगी?
कौन खरीद सकता है टीम?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम है। इस टीम की ब्रांड वैल्यू भी सबसे ज्यादा है। इस टीम को खरीदने की दौड़ में गौतम अडानी और सिरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला जैसे नाम शामिल हैं। अगर टीम बिकती है तो टीम का नया मालिक टीम को नए लोगो, नए रंग और नई ब्रांड लाइन के साथ पेश कर सकता है। हालांकि नाम में बदलाव होने के चांस बेहद कम हैं क्योंकि आरसीबी का नाम और उसकी ब्रांड वैल्यू बहुत बड़ी है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना पहला खिताब रजत पाटीदार की कप्तानी में उठाया था। एक बार फिर रजत पाटीदार की कप्तानी में ही टीम आईपीएल 2026 में मैदान में उतरेगी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ा झटका अपने मैदान को लेकर लगा है। दावा किया जा रहा है कि RCB आईपीएल 2026 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। अब देखना होगा कि अगर ऐसा होता है तो टीम का नया होम ग्राउंड कौन सा होगा।





