Sat, Dec 27, 2025

क्या RCB की टीम जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 के विनर को लेकर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। दरअसल, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर अपनी राय रखी है।
क्या RCB की टीम जीतेगी आईपीएल 2025 का खिताब? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

आईपीएल के 18वें सीजन का क्रेज अभी से लोगों में देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करने के बाद अब भारतीय फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने में लगेंगे। कोई चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन करेगा, तो कोई मुंबई इंडियंस, कोई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और कोई कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करेगा। फैंस अपनी-अपनी टीम के समर्थन में जुटे हुए हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब मात्र 8 दिन बचे हैं और अभी से आईपीएल 2025 के विनर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं और इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने आईपीएल 2025 के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है।

दरअसल, आईपीएल 2025 के विनर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भविष्यवाणी की है। बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

RCB का फिर से टूटेगा सपना?

आईपीएल 2025 के विनर को लेकर ब्रेट ली ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में मुंबई इंडियंस के साथ आमतौर पर यही होता आया है कि वे शुरुआत में 4 से 5 मुकाबले हार जाते हैं। लेकिन इस बार मुंबई को यह बदलना होगा। अगर मुंबई की टीम शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करती है और शुरुआती चार से छह मैच जीतती है, तो वह प्लेऑफ के लिए सबसे मजबूत टीम होगी। अगर मुंबई ऐसा करती है, तो वह अपना छठा खिताब जीत सकती है। ब्रेट ली का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार भी अपना आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाएगी।

यह टीम जीतेगी आईपीएल का खिताब

ब्रेट ली के मुताबिक, इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ट्रॉफी जीत सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इस बार बेहद मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, कुछ शानदार खिलाड़ी अब टीम से जा चुके हैं, लेकिन नए खिलाड़ी आए हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखें। लेकिन मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स से भारी नजर आ रहा है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला खिताब जीत पाएगी या फिर मुंबई इंडियंस एक बार फिर चैंपियन बन जाएगी। बता दें कि अगर मुंबई की टीम इस बार जीत जाती है, तो यह उनका छठा आईपीएल खिताब होगा।