MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

रिकी पोंटिग का यशस्वी जायसवाल पर बड़ा आरोप, कहा – ‘मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि…

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। लेकिन शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
रिकी पोंटिग का यशस्वी जायसवाल पर बड़ा आरोप, कहा – ‘मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि…

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जड़ा और भारत को जीत के एक कदम और करीब ले गए। उनकी इस शानदार पारी के चलते भारत ने इंग्लैंड को बड़ा टारगेट दिया। भारत ने इंग्लैंड को 384 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने 50 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है। यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 164 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। भारत यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के चलते 396 रन के स्कोर तक पहुंच गया। हालांकि यह पारी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को नहीं अच्छी लगी।

रिकी पोंटिग का जायसवाल पर बड़ा आरोप

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लगातार विवाद खड़े हो रहे हैं। हर मैच में खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अब इसी बीच ओवल टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि “मैंने जब यह देखा कि आखिरी ओवर में जानबूझकर समय को बर्बाद किया जा रहा है, तो मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, खासकर जब भारत ने पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऐसा करने पर सवाल खड़े किए थे।”

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला तीसरे दिन के पहले सेशन का है, जब सेशन के आखिर में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। लंच से कुछ देर पहले ही यशस्वी जायसवाल दर्द में दिखाई दिए। यशस्वी जायसवाल को चलने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण वह लड़खड़ा रहे थे। यही कारण था कि मैच को कुछ समय के लिए रोका गया और फिर उसके बाद होने वाला ओवर नहीं हो सका। जबकि जैसे ही सेशन खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल आराम से चलते हुए नजर आए। हालांकि इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल पर टिप्पणी भी की, लेकिन इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हालांकि पोंटिंग को यह बात खटक गई और उन्होंने यह बयान दे दिया।