MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के पास तकनीक की कोई कमी नहीं…. जानिए रिकी पोंटिंग के मुताबिक कौन है तकनीक के बेस्ट खिलाड़ी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे क्रिकेट हो या फिर T20 ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों में गिना जाता है। लेकिन रिकी पोंटिंग अपने आप से भी भारत के दो खिलाड़ियों को ऊपर रखते हैं। उनके मुताबिक, इन खिलाड़ियों के पास जो तकनीक थी, वह किसी और खिलाड़ी के पास नहीं थी।
इन दो भारतीय खिलाड़ियों के पास तकनीक की कोई कमी नहीं…. जानिए रिकी पोंटिंग के मुताबिक कौन है तकनीक के बेस्ट खिलाड़ी

रिकी पोंटिंग विश्व क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है तो वह रिकी पोंटिंग रहे हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़ी ट्रॉफियां दिलाई हैं। उन्होंने आईसीसी की ट्रॉफियां भी ऑस्ट्रेलिया को जिताईं और दुनिया भर में अपने देश का नाम रोशन किया। वहीं, अब रिकी पोंटिंग ने दो पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को ऐसे बल्लेबाजों में दर्जा दिया है, जो तकनीकी रूप से बेदाग हैं।

दरअसल, रिकी पोंटिंग के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ वे खिलाड़ी हैं जिनकी तकनीक में कोई भी खामी नहीं है। सचिन तेंदुलकर को लेकर पोंटिंग का कहना है कि “मैं जिन भी खिलाड़ियों के खिलाफ खेला हूं, उनमें सबसे मजबूत खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे हैं।”

सचिन और राहुल द्रविड़ दोनों ही तकनीकी रूप से बेहतरीन: रिकी पोंटिंग 

रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक साथ में क्रिकेट खेला है। इसे लेकर पोंटिंग ने कहा कि सचिन और राहुल द्रविड़ दोनों ही तकनीकी रूप से बेहतरीन खिलाड़ी थे, जितने मैंने अब तक देखे हैं और जिनके खिलाफ मैंने खेला है। दोनों की बल्लेबाजी बेदाग रही और वे किसी भी परिस्थिति या मैदान पर बेहतरीन खेल दिखाते थे। हालांकि, रिकी पोंटिंग को भी विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा दिन बल्लेबाज माना जाता है। मैदान पर रिकी पोंटिंग का अंदाज़ अलग ही होता था और दिग्गज गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन पोंटिंग ने हमेशा अपने से ऊपर सचिन को रखा।

रिकी पोंटिंग के करियर पर नजर डालें

रिकी पोंटिंग के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार क्रिकेट खेला और उन्हें विश्व क्रिकेट का एक महान कप्तान माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13,378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 मुकाबले खेले, जिनमें 13,704 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 30 शतक और 82 अर्धशतक दर्ज हैं। क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर आते हैं। उन्होंने कुल 560 मैचों में 27,483 रन बनाए हैं।