आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले आईपीएल का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसकी ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारों ने चार चांद लगाए। इस दौरान दिशा पाटनी, करण औजला और श्रेया घोषाल ने परफॉर्मेंस दी। स्टेज पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी दिखाई दिए। लेकिन इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में दावा किया गया है कि विराट कोहली और रिंकू सिंह के बीच अनबन हो गई है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान विराट कोहली और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुला रहे हैं। विराट कोहली स्टेज पर पहुंच जाते हैं और रिंकू सिंह भी, लेकिन रिंकू सिंह विराट कोहली से बिना हाथ मिलाए ही आगे निकल जाते हैं, जिसके चलते अब अनबन का दावा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारी संख्या में फैंस मैच देखने पहुंचे थे। यह मैच आरसीबी और केकेआर के बीच था। ओपनिंग सेरेमनी भी बेहद शानदार रही। वहीं, इस सेरेमनी में शाहरुख खान भी मौजूद रहे। शाहरुख खान ने मैच से पहले विराट कोहली को स्टेज पर आमंत्रित किया। इस दौरान कोहली-कोहली के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज गया। तभी माहौल को और गर्म करने के लिए शाहरुख खान ने स्टेज पर रिंकू सिंह को भी बुलाया। जैसे ही रिंकू सिंह स्टेज पर आए, उनका नाम भी स्टेडियम में गूंज गया। रिंकू ने आते ही शाहरुख खान से हाथ मिलाया, लेकिन वह विराट कोहली से हाथ मिलाए बिना ही आगे बढ़ गए, जबकि विराट कोहली ने उनसे हाथ मिलाने का प्रयास भी किया।
Lord rinku singh ignore virat kohli #RinkuSingh #kingviratkohli #ViratKohli𓃵 #IPL2025 #IPLonJioStar pic.twitter.com/QQaO1WoWiE
— bindas chhora (@bindas_chhora07) March 23, 2025
क्या रिंकू सिंह ने विराट कोहली को किया इग्नोर?
इस पूरे वाक्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दावा किया गया कि रिंकू सिंह ने विराट कोहली को इग्नोर किया है। हालांकि, अब तक इसे लेकर दोनों खिलाड़ियों का बयान नहीं आया है। यह साफ नहीं हो सका है कि क्या वाकई में रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर अनबन है या दोनों एक-दूसरे से नाराज हैं। हालांकि, इससे पहले के आईपीएल में विराट कोहली और रिंकू सिंह को बेहद करीबी दोस्त बताया गया था। विराट कोहली से रिंकू सिंह ने बातचीत भी की थी और इस वाक्य का भी मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लेकिन अब वायरल हो रहे नए वीडियो ने सभी में चर्चाएं शुरू कर दी हैं।