टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को लखनऊ में होने जा रही है। इस ग्रैंड सेरेमनी में विराट कोहली, गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेट के सुपरस्टार्स को आमंत्रित किया गया है। रिंकू के परिवार में इस मौके को लेकर काफी उत्साह है और खरीदारी जोरों पर है। दुल्हन प्रिया के लिए खास तौर पर आभूषण और साड़ियां खरीदी गई हैं, जबकि रिंकू खुद स्टाइलिश कोट-पैंट पहनने वाले हैं। सगाई से पहले उन्होंने कैंची धाम जाकर आशीर्वाद भी लिया है।
बता दें कि पिछले लंबे समय से रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की चर्चा चल रही थी। हालांकि इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं हो पा रही थी लेकिन अब यह एकदम साफ है कि दोनों सगाई करने जा रहे हैं। सगाई समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी । ऐसे में इस सगाई समारोह का इंतजार रिंकू सिंह के फैंस को भी है।

रिंकू सिंह की शादी और नया घर
दरअसल शादी की तारीख 18 नवंबर 2025 तय की गई है, जो वाराणसी के एक फाइव स्टार होटल में होगी। रिंकू ने शादी से पहले 3.5 करोड़ रुपये में ओजोन सिटी में नया घर खरीदा है। यह घर पूरी तरह लग्जरी सुविधाओं से लैस है, जिसमें छह बेडरूम और एक स्वीमिंग पूल भी है। यह वही घर है जिसमें नवंबर 2024 में गृह प्रवेश के समय प्रिया सरोज और उनके परिवार ने भी हिस्सा लिया था। दरअसल प्रिया ने इस घर के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव कराए थे ताकि यह उनके टेस्ट के मुताबिक हो। इस बात से साफ है कि यह शादी सिर्फ पारंपरिक रस्मों तक सीमित नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की मजबूत नींव है। दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी उत्साहित हैं।
क्रिकेट से सांसद तक, जानिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जर्नी
बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और रिंकू भी इस काम में हाथ बंटाते थे। लेकिन मेहनत और टैलेंट ने उन्हें क्रिकेट के मैदान में एक बड़ा नाम बना दिया। 2023 में केकेआर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन के बाद वे सुर्खियों में आए। 2025 के IPL मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं, प्रिया सरोज, जो कि पेशे से वकील हैं, मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जो खुद क्रिकेटर हैं। यहीं से दोस्ती हुई और अब यह दोस्ती शादी में बदलने जा रही है।