टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी इस साल नवंबर में होने वाली थी। दरअसल दोनों परिवारों ने पहले ही वाराणसी के होटल ताज को बुक कर लिया था, जहां 18 नवंबर को रस्में निभाई जानी थीं। लेकिन अब शादी की यह तारीख बदल दी गई है। बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह का डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल इस समय काफी टाइट है और वे पूरी तरह से सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि दोनों परिवारों ने मिलकर यह फैसला लिया कि शादी को थोड़े वक्त के लिए टाल दिया जाए।
दरअसल रिंकू सिंह अक्टूबर से फरवरी के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलेंगे। इसके कुछ ही समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में उन्हें बीच में शादी करने का मौका मिलना मुश्किल है। फैमिली और प्रोफेशनल कमिटमेंट के बीच संतुलन बनाते हुए यह तय किया गया है कि शादी तब होगी जब रिंकू को लंबा ब्रेक मिलेगा। अगर IPL और बाकी शेड्यूल की वजह से उस समय भी समय नहीं मिल पाया, तो शादी IPL 2026 के बाद कराई जाएगी।

अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
वहीं पहले यह ग्रैंड शादी वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज में होनी थी, जहां सगाई के बाद तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं। मेहमानों के ठहरने से लेकर समारोह की बारीकियों तक पर काम शुरू हो गया था। लेकिन अब शादी की तारीख के साथ-साथ वेन्यू भी बदलने का फैसला किया गया है। अब दोनों परिवार किसी खूबसूरत जगह पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं, जहां सीमित लेकिन खास मेहमानों के बीच यह आयोजन होगा। इसके लिए जल्द ही शादी की नई तारीख डिसाइड की जा सकती है। बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई है। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए दिन वायरल होते हैं, दरअसल फैंस को रिंकू सिंह की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
सगाई के बाद से ही बनी थी चर्चा का विषय
दरअसल लखनऊ में कुछ हफ्ते पहले रिंकू और प्रिया की सगाई हुई थी । क्रिकेट और राजनीति जगत के इस मेल ने लोगों की खूब दिलचस्पी भी बटोरी थी। शादी की तारीख तय होने के बाद यह कपल लगातार चर्चा में बना हुआ था, लेकिन अब शादी टलने की खबर ने एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि यह साफ कर दिया गया है कि यह फैसला पूरी तरह व्यावसायिक व्यस्तताओं को देखते हुए लिया गया है और रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। फैंस को अब इस शादी की नई तारीख और लोकेशन का इंतजार है, जो जल्द ही दोनों परिवारों द्वारा साझा की जाएगी।