लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने गज़ब की बल्लेबाज़ी की और दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा। हालांकि दूसरी पारी के बाद एक चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह था उनका ‘समरसॉल्ट सेलिब्रेशन’। आमतौर पर पंत शतक के बाद अपने अंदाज़ में समरसॉल्ट लगाकर जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही नहीं, जब सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान उन्हें ऐसा करने के लिए इशारा भी किया, तो पंत ने मुस्कुराकर मना कर दिया।
दरअसल लीड्स टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत ने पहली पारी में शानदार तरीके से समरसॉल्ट किया था, लेकिन दूसरी पारी में इस सेलिब्रेशन से उन्होंने दूरी बना ली। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि पंत को समरसॉल्ट करने से खुद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोका है। रिपोर्ट्स की मानें, गंभीर को लगता है कि इस तरह का जश्न पंत की फिटनेस पर भारी पड़ सकता है और यह उन्हें चोटिल कर सकता है।
इस समय सबसे बड़े मैच विनर हैं पंत
दरअसल गौतम गंभीर का ये फैसला उनकी कप्तानी और कोचिंग स्टाइल से मेल खाता है। वह हमेशा खिलाड़ियों की सुरक्षा और कंसिस्टेंसी पर ज़ोर देते हैं। पंत के लिए यह इंग्लैंड दौरा बेहद अहम है क्योंकि वह लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर नहीं चाहते कि कोई भी जोश में आकर होश खो दे और चोट का शिकार बन जाए। दरअसल ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत के सबसे बड़े मैच-विनर में से एक हैं।
सुनील गावस्कर भी खुद को रोक नहीं पाए
ऋषभ पंत अब टीम के मध्यक्रम में सबसे मजबूत बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। कोच गंभीर का मानना है कि पूरे इंग्लैंड दौरे में अगर कोई बल्लेबाज लगातार रन बना सकता है तो वह पंत हैं। ऐसे में उनका 100% फिट रहना और मैदान पर उपलब्ध होना बहुत जरूरी है। समरसॉल्ट भले ही दर्शकों को एंटरटेन करता हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट की नज़र में यह रिस्क बन सकता है। वहीं दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद जब पंत ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन नहीं किया, तो सबसे पहले इसकी कमी फैंस ने नोट की। लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ऑन एयर पंत को इशारा किया कि ‘चलो अब समरसॉल्ट हो जाए’। मगर पंत ने हाथ के इशारे से मना कर दिया।





