इस समय सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटे हुए हैं। सभी टीमों ने इसके लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया है। भारत का 2025 का क्रिकेट सफर बेहद शानदार नजर आ रहा है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर आईपीएल का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में, सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में कप्तान ऋषभ पंत “स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड” बोलकर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऋषभ पंत गुस्से में किसी को डांट रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो को लेकर अब सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, फैंस जानना चाहते हैं कि यह वीडियो किस लिए बनाया गया है।

क्या किसी पर ग़ुस्सा कर रहे हैं ऋषभ पंत?
जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो आईपीएल से पहले एक विज्ञापन शूट का हिस्सा है। ऋषभ पंत किसी पर भी गुस्सा नहीं कर रहे हैं। दरअसल, वे हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सुनील गावस्कर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। यह एक विज्ञापन शूट है और इसे इसी उद्देश्य से बनाया गया है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे, जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें डांटते हुए “स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड” कहा था और अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब ऋषभ पंत इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उनकी नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।
— a. 🎀 (@incessantkohli) March 17, 2025
कब है लखनऊ सुपरजायंट्स का पहला मुकाबला?
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान चुना है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को टीम ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था। इस बड़ी रकम के चलते ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अब वह टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे, जहां वे कप्तान थे। लेकिन इस बार दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके चलते लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और बतौर कप्तान मैदान में उतरने जा रहे हैं। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।