आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। टीम के फुल-टाइम कप्तान संजू सैमसन को शुरुआती कुछ मुकाबलों में कप्तानी नहीं देने का निर्णय लिया गया है। उनकी जगह टीम ने रियान पराग को कप्तान बनाया है। हालांकि, यह फैसला संजू सैमसन की चोट से जुड़ा नहीं है, बल्कि किसी अन्य कारण से लिया गया है, जिसकी असल वजह अब तक सामने नहीं आई है।
बता दें कि कुछ समय पहले संजू सैमसन चोटिल हो गए थे, हालांकि अब वह पूरी तरह ठीक हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मुकाबलों में वह बतौर कप्तान और विकेटकीपर नहीं खेलेंगे। संजू सैमसन शुरुआती कुछ मैचों में केवल बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरेंगे।

शुरूआती तीन मुकाबलों में रहेंगे रियान कप्तान
जानकारी के मुताबिक, संजू सैमसन को तीन मैचों के लिए कप्तानी से हटाया गया है और इन मुकाबलों में टीम की कमान रियान पराग को सौंपी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन की उंगली में चोट लगी थी, जिसके लिए उन्होंने ऑपरेशन भी करवाया था। चोट से पूरी तरह उबरने के बावजूद उन्हें कप्तानी से हटाने की वजह कुछ और मानी जा रही है। राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से नए कप्तान की तलाश में है, लेकिन टीम ने लगातार संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। अब टीम रियान पराग को आजमाना चाहती है और शुरुआती तीन मैचों में उनके प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकती है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें फुल-टाइम कप्तान भी बनाया जा सकता है।
संजू सैमसन हो गए थे चोटिल
बता दें कि रियान पराग लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 उनके लिए बेहतरीन रहा था। वहीं, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद संजू सैमसन को एक बार फिर एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में फिटनेस टेस्ट के लिए जाना होगा। उन्हें इस टेस्ट में पास होना जरूरी होगा। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन की उंगली में चोट लग गई थी, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा। हालांकि, अब वह मैदान में लौट चुके हैं, लेकिन अभी विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक और फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा। हालांकि, मुंबई में होने वाली कप्तानों की बैठक में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ही बतौर कप्तान हिस्सा लेंगे।