आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा। भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम किया और चैंपियंस ट्रॉफी की तीसरी ट्रॉफी जीती। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिस प्रकार भारत के वरुण चक्रवर्ती ने मात्र तीन मैचों में सभी का दिल जीत लिया, उसी प्रकार दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अब आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट 11 का ऐलान कर दिया गया है।
आईसीसी की ओर से जारी की गई इस बेस्ट 11 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है, और न ही इस टीम में भारत के रविंद्र जडेजा को जगह मिली है। आईसीसी द्वारा जारी इस टीम में चार न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों, पांच भारतीय खिलाड़ियों और दो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

भारत के 5 खिलाड़ी शामिल
हालांकि, 12वें खिलाड़ी के रूप में आईसीसी ने अक्षर पटेल को रखा है। अक्षर पटेल ने भारत के लिए टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए और 109 रन भी बनाए। टीम पर नजर डालें तो इस टीम में भारत के विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में कुल 218 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 243 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 5 मैचों में 240 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले नहीं खेले। उन्होंने केवल तीन ही मुकाबले खेले, जबकि दो मैचों में वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे। लेकिन उन्होंने मात्र तीन मैचों में ही 9 विकेट अपने नाम किए। यही वजह है कि आईसीसी ने उन्हें बेस्ट स्पिनर के रूप में इस टीम में शामिल किया है।
न्यूजीलैंड के 4 और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ी शामिल
वहीं, न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रचिन रविंद्र का नाम इस सूची में शामिल है। रचिन रविंद्र ने 4 मैचों में 263 रन बनाए। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है। ग्लेन फिलिप्स ने 5 मैचों में 177 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को भी इस टीम में जगह दी गई है। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए। आईसीसी ने उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है। वहीं, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का भी नाम इस टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए। इस टीम में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को टीम में जगह मिली है। उन्होंने 3 मैचों में 216 रन बनाए, जबकि अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ी अजमतउल्लाह उमरजई का भी नाम इस सूची में शामिल है। उन्होंने 3 मैचों में 116 रन बनाए।