विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली चोटिल हो जाते हैं तो उनके फैंस चिंता में पड़ जाते हैं। भारत को आने वाले समय में कई अहम सीरीज भी खेलनी हैं, ऐसे में उनका फिट होना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद जरूरी है। आईपीएल में विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते कुछ देर के लिए मैच को रोकना भी पड़ा था। अब उनकी चोट को लेकर आरसीबी के कोच की ओर से अहम जानकारी सामने आई है।
जानकारी दे दें कि 7 अप्रैल को विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होने वाले हैं। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अगर विराट कोहली चोटिल हो जाते हैं तो क्या वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे? और क्या क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की टक्कर देखने को मिलेगी?

रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते पिछला मुकाबला नहीं खेले
जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा पहले ही चोटिल हैं। रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेला था। ऐसे में एक सवाल यह भी है कि अगर विराट कोहली फिट होते हैं तो भी रोहित बनाम कोहली का मुकाबला देखने को शायद ही मिले, क्योंकि रोहित शर्मा भी इस समय मैच के लिए फिट नहीं हैं। जबकि फैंस को यह चिंता भी सता रही है कि आरसीबी विराट कोहली के बिना मैदान में उतर सकती है। ऐसे में क्या यह मैच बिना रोहित और कोहली के ही देखा जाएगा? हालांकि अब तक रोहित शर्मा को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, लेकिन विराट कोहली को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
विराट कोहली की फिटनेस अपडेट आई सामने
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच एंडी फ्लावर ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि विराट कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इस समय विराट कोहली एकदम ठीक हैं और ऐसे में वे 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2025 में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और लगातार दो मुकाबले जीते थे। हालांकि टीम को अपने तीसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली ने पहले मुकाबले में 59 रन, दूसरे मुकाबले में 31 रन बनाए थे, जबकि तीसरे मुकाबले में वह मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए थे।