भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत एक बार फिर टॉस हार गया है। दरअसल, यह भारत का 14वां टॉस है जो टीम ने हारा है, जबकि बतौर कप्तान रोहित शर्मा लगातार 11 टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा से एक अपील की थी। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा से टॉस जीतने की अपील की थी। लेकिन रोहित शर्मा ने एक बार फिर आकाश चोपड़ा की उम्मीद तोड़ दी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस हार गए। बता दें कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 11 टॉस हारे हैं, जबकि भारतीय टीम लगातार 14 टॉस हार चुकी है।

रोहित शर्मा ने तोड़ा आकाश चोपड़ा का दिल
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतना बेहद जरूरी हो सकता है। टॉस एक निर्णायक फैक्टर हो सकता है। आकाश चोपड़ा ने कहा था कि रोहित शर्मा ने कसम खा रखी है कि वह एक भी टॉस नहीं जीतेंगे और मैच भी नहीं हारेंगे। लेकिन यह कहने-सुनने में ठीक है, मगर टॉस एक बड़ी समस्या है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टॉस हार गया था और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। इसी दौरान आकाश चोपड़ा ने यह बात कही थी। आकाश चोपड़ा का मानना था कि अगर भारत 270 रन बना लेता है तो न्यूजीलैंड के लिए यह रन चेज़ आसान नहीं होगा। हालांकि, भारत ने ढाई सौ रन बनाए थे, जिसे न्यूजीलैंड चेज़ नहीं कर सका था।
फिर चार स्पिनर्स के साथ उतरी भारतीय टीम
वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक बार फिर विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है। दरअसल, टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। टीम ने चार मुख्य स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। टीम में वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिनर के तौर पर नजर आ रहे हैं, जबकि मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।