Fri, Dec 26, 2025

अचानक रोहित शर्मा ने बदल लिया पाला! बन गए लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, अब्दुल समद को दी बैटिंग टिप्स

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल के मुकाबलों में आपने कई बार देखा होगा कि सीनियर खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए जूनियर खिलाड़ी उत्सुक रहते हैं। मैच के बाद या पहले जूनियर खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ी से बैटिंग टिप्स या बॉलिंग टिप्स लेते हुए नजर आते हैं।
अचानक रोहित शर्मा ने बदल लिया पाला! बन गए लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, अब्दुल समद को दी बैटिंग टिप्स

इस समय आईपीएल का खुमार चरम पर है। हर एक मैच रोमांचक हो गया है। वहीं आपने आईपीएल के मुकाबलों में देखा होगा कि मैच से पहले या मैच के बाद जूनियर खिलाड़ी अक्सर अपने सीनियर खिलाड़ियों से खेल को सुधारने के टिप्स लेते हैं। मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा अब मुंबई की जगह लखनऊ में शामिल हो गए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा एक बेहतर कोच की तरह नजर आए, जब उन्होंने लखनऊ की टीम के खिलाड़ी अब्दुल समद को बैटिंग टिप्स दीं।

रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में अब्दुल समद उनसे बैटिंग टिप्स लेने के लिए उत्सुक नजर आए, जिसका एक वीडियो भी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। जानिए इस वीडियो में ऐसा क्या था।

रोहित ने पाला बदल लिया है

बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें 27 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, अब तक दोनों टीमों ने पांच-पांच मुकाबले जीते हैं, जिसके चलते दोनों के पास 10-10 पॉइंट्स हैं। हालांकि लखनऊ का रन रेट खराब होने के चलते वह मुंबई से पीछे है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में आगे जाने के लिए हर मुकाबला जीतना जरूरी है। मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाला यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे लेकर सभी खिलाड़ी जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। वहीं इस मैच से पहले अब्दुल समद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से बैटिंग टिप्स लेने पहुंच गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आया और कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि “अब रोहित ने पाला बदल लिया है और लखनऊ के कोच बन गए हैं।”

रोहित शर्मा के नाम दर्ज है अदभुत रिकॉर्ड

रोहित शर्मा हमेशा से अपनी अलग तकनीक और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि भारत के लिए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 264 रन का इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसे में हर एक यंगस्टर उनसे बैटिंग टिप्स लेना चाहता है। वह कई खिलाड़ियों के आदर्श हैं। ऐसे में जब अब्दुल समद ने रोहित शर्मा को देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाए और बैटिंग टिप्स लेने पहुंच गए। रोहित ने भी उन्हें बेहद प्यार से बैटिंग टिप्स दीं।