रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। आज ही के दिन कोलकाता के मैदान पर रोहित शर्मा ने इतिहास रचा था। जिसके बाद रोहित का नाम न सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के मन में बसा था, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी तारीफ की थी। रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मुकाबले में महज 173 गेंदों पर 264 रन बना दिए थे। यह स्कोर सिर्फ एक खिलाडी ने बनाया इसपर विश्वाश करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हालांकि यह कारनामा रोहित शर्मा ने कर दिखाया।
13 नवंबर को खेली गई इस अद्भुत पारी में रोहित शर्मा ने 33 चौके जड़े थे। इसके साथ ही उन्होंने 9 छक्के भी लगाए थे। मैदान में रोहित शर्मा का नाम इस तरह गूंज रहा था जैसे अन्य कोई खिलाडी मैच खेल ही नहीं रहा है।
बच्चों-बच्चों की जुबान पर ऐसे चढ़ा रोहित शर्मा के नाम का जादू
रोहित शर्मा की यह पारी इतनी विशाल थी कि इसके बाद आज तक वनडे मैच में एक खिलाडी द्वारा इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया गया। रोहित शर्मा का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। इस शानदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के 219 रनों के पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था। इस पारी के बाद रोहित शर्मा का नाम बच्चों-बच्चों की जुबान पर सुनाई देने लगा। भारत ने यह मुकाबला बड़े अंतराल से जीता। ऐसा दिखाई दे रहा था कि यह मुकाबला रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका का था, जिसमें रोहित शर्मा ने जीत हासिल की।
99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
दरअसल इस शानदार पारी के चलते रोहित शर्मा ने इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। इस अद्भुत मैच में भारत शुरुआत में कमजोर दिखाई दिया था। टीम को जल्द ही झटका लग गया था लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को संभाला। उस समय के टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी 66 रन बनाए। लेकिन मैच का पूरा ध्यान रोहित शर्मा ने अपनी और खींच लिया है। हालांकि मैच में रोहित शर्मा ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। लेकिन शतक के बाद रोहित ने आतिशी शॉट लगाए और 264 रन बना डाले।