भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय से बिलकुल शांत नजर आ रहा है। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते भारत को न्यूजीलैंड ने 0-3 सीरीज हरा दी। इस सीरीज के हार जाने के चलते भारत का 24 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। जिसके बाद रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े होते हुए दिखाई दिए। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रोहित शर्मा टेस्ट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि अभी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है जो कि सबसे अहम सीरीज में से एक मानी जा रही है।
घरेलु सीरीज में निराशाजनक रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश नजर आया है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो घरेलु सीरीज में रोहित शर्मा ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 बांग्लादेश के खिलाफ जबकि 3 मैच न्यूजीलैंण्ड की टीम के खिलाफ। वहीं इन 5 मैचों की 10 परियों में रोहित शर्मा ने महज 13.30 की औसत से 130 रन बनाए है। इसके साथ ही घरेलु टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विफल रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार क्लीन स्वीप झेला है। इसके साथ ही 12 सालों में पहली बार कोई टीम भारतीय सरजमीं पर भारत को सीरीज हरा सकी है।
जानिए किसे बनाया जा सकता है नया कप्तान?
वहीं घरेलु सीरीज में इस प्रदर्शन को देखते हुए अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो WTC के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ सकते हैं। वहीं कप्तानी में ऋषभ पंत सबसे मजबूत चेहरा नजर आ रहे हैं। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि टीम में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी प्लेयर भी हैं। जसप्रीत बुमराह अभी भारत के उपकप्तान भी हैं ऐसे में उन्हें भी यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।