Tue, Dec 23, 2025

रोहित शर्मा ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग, बन गए वनडे क्रिकेट के तीसरे नंबर के बल्लेबाज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईसीसी ने अपनी वीकली रैंकिंग को अपडेट कर दिया है। दरअसल, ताजा रैंकिंग के चलते अब रोहित शर्मा को आईसीसी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी अपनी आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है, हालांकि विराट कोहली को एक बार फिर नुकसान झेलना पड़ा है।
रोहित शर्मा ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग, बन गए वनडे क्रिकेट के तीसरे नंबर के बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। यही वजह रही कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी अंदाज में 76 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने 76 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। वहीं, अब इन्हीं 76 रनों का बड़ा तोहफा आईसीसी की ओर से रोहित शर्मा को मिला है। दरअसल, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।

इसके अलावा, फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं, फाइनल मैच में विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके चलते अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है।

यहां जानिए आईसीसी मेंस बेटिंग रैंकिंग

बुधवार को अपडेट की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक, अब कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि वह हाल ही में पांचवें स्थान पर थे, लेकिन फाइनल में खेली गई 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी के चलते उन्हें दो पायदानों का फायदा हुआ है और अब वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। लिस्ट पर नजर डालें तो पहले नंबर पर अब भी शुभमन गिल का कब्जा जमा हुआ है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं, जबकि तीसरे नंबर पर अब रोहित शर्मा आ गए हैं। वहीं, विराट कोहली इस सूची में चौथे नंबर पर फिसल गए हैं। दरअसल, विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है।

कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को फायदा

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को भी बड़ा फायदा हुआ है। अब कुलदीप यादव 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले कुलदीप यादव छठे नंबर पर थे। उन्हें तीन पायदानों का फायदा हुआ है। साथ ही, भारत के रविंद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, रविंद्र जडेजा अब टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उन्हें तीन पायदानों का फायदा हुआ है और अब वह 13वें नंबर से 10वें नंबर पर आ गए हैं। रविंद्र जडेजा के 616 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती भी अब 96वें स्थान से छलांग लगाकर 80वें नंबर पर आ गए हैं। हाल ही में उन्हें 16 पायदानों का फायदा हुआ है।