टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पहले टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस वक्त उनके पास केवल वनडे टीम की कप्तानी बची है। हालांकि, गौतम गंभीर के ताजा इंटरव्यू के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब रोहित की वनडे कप्तानी भी खतरे में है। खासकर तब, जब कोच और कप्तान के बीच तालमेल को लेकर गंभीर ने दो कप्तानों की बात की है।
दरअसल टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर से जब यह पूछा गया कि क्या तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान होना चाहिए, तो उन्होंने साफ कहा कि “तीन नहीं, दो कप्तान बेहतर रहेंगे।” उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों पर लगातार दबाव होता है 10 महीने देश के लिए खेलना और बाकी समय आईपीएल जैसी लीग में भाग लेना। ऐसे में हर फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान बनाना मुश्किल होता है। गंभीर ने इस बयान के जरिए इशारा किया कि वे दो फॉर्मेट के लिए दो कप्तानों के पक्ष में हैं, जिससे दबाव बंट सके और टीम का संतुलन बना रहे।

क्या वनडे कप्तानी से हटाए जाएंगे रोहित शर्मा?
ऐसे में अगर टीम इंडिया में सिर्फ दो कप्तानों की रणनीति पर चर्चा की जाती है तो इसका मतलब साफ है कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी भी छोड़नी पड़ सकती है। बता दें कि टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही शुभमन गिल को मिल चुकी है, वहीं टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। ऐसे में वनडे फॉर्मेट पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित को टेस्ट से हटाने में गंभीर की भूमिका पहले ही अहम रही है। अगर वनडे में भी युवा चेहरों को जगह दी गई, तो यह बदलाव रोहित की कप्तानी को खत्म कर सकता है।
क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट?
वहीं गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे, तो उन्होंने साफ कहा कि ये प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, “2027 अभी बहुत दूर है, इससे पहले हमारे पास 2026 में T20 वर्ल्ड कप है, जो भारत में होगा। फोकस फिलहाल उसी पर है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो उम्र मायने नहीं रखती।” गंभीर के इस जवाब से यह भी साफ होता है कि अनुभवी खिलाड़ियों की जगह फॉर्म पर तय होगी, ना कि नाम या उम्र पर।