भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, जानिए क्या!

भारत के सबसे सफल कप्तानों की बात की जाए तो इसमें रोहित शर्मा का नाम जरूर आएगा। हाल ही में रोहित शर्मा ने दो बड़ी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताब दिलाया, तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी भारत को खिताब दिलाया है।

क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। भारत को हाल ही में दो बड़ी ट्रॉफियां रोहित शर्मा ने जिताई हैं—पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया, इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर भी तय किया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब जिताया। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक खास स्टैंड बनाया जाएगा, जिसका नाम रोहित शर्मा के ऊपर रखा जाएगा।

यह तोहफा उनके जीवन में सबसे खास हो सकता है। बता दें कि वह मुंबई से ही लोकल क्रिकेट खेले हैं, ऐसे में उनके घरेलू मैदान पर अब उनके नाम का स्टैंड होना बेहद खास रहेगा। हालांकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जितनी कामयाबी हासिल की है, उसके लिए यह एक छोटा सा तोहफा हो सकता है।

रोहित शर्मा के नाम पर बनेगा स्टैंड

दरअसल, यह फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से लिया गया है। एमसीए के मुताबिक, इस फैसले को अप्रूव भी कर दिया गया है। यह रोहित शर्मा के सम्मान के लिए उठाया गया कदम है। इसके साथ-साथ शरद पवार और अजीत वाडेकर नाम के भी दो स्टैंड बनाए जाएंगे। हालांकि इन दोनों के नाम को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में एमसीए द्वारा अमोल काले को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके वक्त एमसीए पवेलियन में मजिस्ट्रेट ऑफिस का नाम भी बदल दिया गया। अब उसे एमसीए ऑफिस लाउंज के रूप में जाना जाएगा।

हालांकि रोहित शर्मा के स्टैंड का ऐलान होने के बाद उनके फैंस में बेहद खुशी है। हर तरफ रोहित शर्मा को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें कि इस समय रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ खेल रहे हैं। वे अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में ही ज्यादातर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते हैं।

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक

भारत के सबसे सफल कप्तानों में रोहित शर्मा का नाम आता है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद उन्हें सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है। हालांकि न सिर्फ वनडे और T20 में, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच तक पहुंचाया था, हालांकि इस दौरान भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाया और 2024 में खिताब दिलाया।

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम के स्टैंड पहले से मौजूद हैं, जबकि विराट कोहली के होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी विराट कोहली का स्टैंड बनाया जा चुका है। ऐसे में अब रोहित शर्मा का यह स्टैंड बेहद ही खास होने वाला है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News