क्या सच में वानखेड़े में फैन को मुक्का मारने दौड़े रोहित शर्मा? हो रहा वीडियो वायरल, सच्चाई जान रह जाएंगे आप भी हैरान!

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का अनावरण हुआ, जहां वो भावुक भी दिखे और मस्ती के मूड में भी। एक वीडियो में वो फैन को मजाक में मुक्का मारते दिखे, तो दूसरे में छोटे भाई को डांटते नजर आए। फैंस कर रहे हैं खूब चर्चाएं।

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन हुआ, जहां रोहित का एक नया रूप देखने को मिला। उन्होंने ना सिर्फ माता-पिता के बलिदान को याद किया, बल्कि अपने पुराने फैन दीपक पटेल के साथ मस्ती करते हुए फनी अंदाज में मुक्का मारने की एक्टिंग भी की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस इवेंट में रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक पुराने फैन दीपक पटेल को देखकर खुश हो जाते हैं। दीपक, जो हमेशा भारतीय झंडा लेकर रोहित का समर्थन करते नजर आते हैं, उनसे मिलने पहुंचे। जैसे ही दीपक ने जोश में रोहित का पीछा किया, रोहित ने मजाक में उन्हें मुक्का मारने की एक्टिंग की। वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।बता दें कि इससे पहले भी वो कई बार मैदान के बाहर फैंस के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आ चुके हैं।

क्या छोटे भाई को डांटते दिखे रोहित?

वही एक और वीडियो में रोहित शर्मा अपने छोटे भाई और परिवार के साथ स्टेडियम में घूमते नजर आए। तभी पास में खड़े एक फैन ने उन्हें आवाज लगाई और हाथ मिलाने की कोशिश की। रोहित ने जैसे ही उसे छूते देखा, उन्होंने मजाक में मुक्का चलाने की एक्टिंग की। हालांकि उसी दौरान वो अपने छोटे भाई को कुछ सख्त लहजे में कहते भी नजर आए, जिसे लेकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद वो सुरक्षा या भीड़ से जुड़ा मामला रहा हो। ये पल बताता है कि रोहित अब सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि एक जिम्मेदार परिवार वाले भी हैं, जो हर पल को बैलेंस के साथ जीते हैं। इस तरह के वीडियो आम जनता को उनके और करीब लाते हैं।

रोहित शर्मा स्टैंड” के नाम पर भावुक हुए हिटमैन

दरअसल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का अनावरण किया, जो भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों का एक बड़ा सम्मान है। इस मौके पर मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रोहित के माता-पिता, पत्नी रितिका और पूरा स्टेडियम इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना। जब रोहित ने स्टैंड का उद्घाटन किया तो उनकी आंखों में इमोशन साफ झलक रही थी। उन्होंने मंच से कहा “ये मेरे लिए सिर्फ एक स्टैंड नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता के सपनों और संघर्षों का प्रतीक है।” इस स्टैंड के साथ अब रोहित का नाम भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों अजीत वाडेकर और शरद पवार जैसे नामों के साथ दर्ज हो गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News