भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिए गए एक भाषण से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कैनबरा में एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है। वहीं बीते दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिया गया रोहित शर्मा का एक भाषण भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल Rohit Sharma द्वारा दिया गया यह भाषण खूब वाहवाही लूट रहा है। रोहित शर्मा ने अपने भाषण के दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट को लेकर भी जमकर तारीफ़ की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी आगे आ चुके
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की संसद में बोलते हुए Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के शहर और यहां की परंपरा बहुत ही खास है। दरअसल रोहित शर्मा ने कहा कि “खेल या फिर व्यापारिक संबंध में भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी आगे आ चुके हैं। सालों से हमें दुनिया के इस भाग में आना पसंद आता है। हम क्रिकेट खेलने और देश की परंपरा में मिश्रण का आनंद लेते हैं। वहीं इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण देश में से एक है। लेकिन खिलाड़ियों को यहां खेलना बेहद पसंद है।
हमे ऑस्ट्रेलिया आना पसंद है: Rohit Sharma
वहीं आगे बोलते हुए Rohit Sharma ने कहा कि हमने यहां पिछले कुछ दिनों में बहुत क्रिकेट खेला है। जहां हमने सफलता प्राप्त की है। आगे के मैचों में भी हम इसी लय को बरकरार रखना चाहते हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जो परंपरा है हम उसका आनंद भी लेना चाहते हैं। यहां के शहरों में अलग-अलग चीज हैं, जो हमें अलग-अलग एहसास दिलाती है। हमें यहां आना बहुत ही अच्छा लगता है और हम ऑस्ट्रेलिया की यात्रा का आनंद लेते हैं। हम कोशिश करेंगे कि हम भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के दर्शकों को मनोरंजित कर सकें।