रोहित शर्मा भले ही ज्यादातर समय मैदान पर मस्ती करते नजर आते हों, लेकिन पिछले कई सालों से वो एक गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को करीब 5 साल से हैमस्ट्रिंग की दिक्कत है, जिसकी वजह से उन्हें कई मैचों से बाहर रहना पड़ा है और इसका असर फिटनेस पर भी पड़ा है। अब जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो उनके पास इस चोट से पूरी तरह उबरने का मौका है।
IPL 2025 खत्म होने के बाद वो इस सर्जरी को कराएंगे। संभावना जताई जा रही है कि 2027 वर्ल्ड कप में पूरी फिटनेस के साथ रोहित शर्मा उतर सकते हैं। रोहित भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं ऐसे में उनका फिट होना टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।

क्यों आई सर्जरी को नौबत?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा सर्जरी की जरूरत को लंबे समय से टालते आ रहे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह थी उनकी कप्तानी और लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में व्यस्त थे। लेकिन अब जब वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अगले कुछ महीनों तक भारत को कोई बड़ी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है, तो यह समय उनके लिए सर्जरी और रिकवरी के लिहाज से एकदम सही है। सूत्रों के मुताबिक, यह सर्जरी उन्हें जून-जुलाई के बीच करानी पड़ सकती है। पिछली बार 2016 में जब उन्होंने क्वाड्स टेंडन की सर्जरी कराई थी, तब उन्हें वापसी में करीब 3 महीने लगे थे। हैमस्ट्रिंग सर्जरी के बाद भी उन्हें 3 से 4 महीने तक का रिहैब टाईम लग सकता है। इस समय का बेहतर इस्तेमाल करके वो 2026 से एक बार फिर फुल फिट होकर मैदान में वापसी कर सकते हैं।
2027 वर्ल्ड कप को लेकर है बड़ी तैयारी
दरअसल रोहित शर्मा की नजर अब 2027 वर्ल्ड कप पर हो सकती है। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि वो इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है उनकी फिटनेस। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम में बदलावों का दौर चल रहा है और सीनियर खिलाड़ियों पर उम्र और फिटनेस का दबाव भी बढ़ा है। ऐसे में रोहित का ये फैसला एक बड़ा मूव माना जा रहा है। सर्जरी के बाद अगर वो पूरी तरह फिट रहते हैं, तो ना सिर्फ टीम को उनका अनुभव मिलेगा बल्कि वो खुद भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम होंगे।