MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

आखिरी बार सिडनी को अलविदा….रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को किया भावुक, पढ़ें खबर

Written by:Rishabh Namdev
भारत लौटने के बाद अब रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने सिडनी को अलविदा कहा है। चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है।
आखिरी बार सिडनी को अलविदा….रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को किया भावुक, पढ़ें खबर

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 50 शतक लगा चुके हैं। रोहित के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक निकले हैं, तो वहीं वनडे में भी रोहित 33 शतक लगा चुके हैं, जबकि T20 में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए हैं। हालांकि अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन टेस्ट और T20 फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा का जलवा शानदार रहा है। हाल ही में रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में एक कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से ही शतक आया था। हालांकि यह मैच कई भारतीय दर्शकों के लिए इमोशनल रहा।

एक तरफ रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया, तो दूसरी ओर विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों को भारत लौटना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ यह वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज हार चुका है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद जगा दी है।

आखिरी बार सिडनी को अलविदा: रोहित शर्मा

वहीं अब रोहित शर्मा इस सीरीज के बाद भारत लौट चुके हैं, लेकिन वतन वापसी से पहले रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी को भावुक कर दिया है। दरअसल, इस पोस्ट में रोहित शर्मा ने लिखा है कि “आखिरी बार सिडनी को अलविदा”। यानी रोहित शर्मा ने अब साफ कर दिया है कि वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी के मैदान पर ही खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाए थे और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई थी।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 6 शतक लगाए और यह काम उन्होंने 33 पारियों में किया, जबकि विराट कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम आता है। कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 शतक लगाए और उन्होंने यह 49 पारियों में किया।

विपक्षी टीम के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा वनडे शतक

इसके अलावा, रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे मुकाबले में शतक लगाकर एक और खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। किसी विपक्षी टीम के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा वनडे शतकों में भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे और रोहित शर्मा ने भी 9 शतक लगा दिए हैं। हालांकि किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया है।