बांग्लादेश का दौरा रद्द होने से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा था। खासकर इसलिए क्योंकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं। दरअसल दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में फैंस उनकी झलक सिर्फ वनडे सीरीज में ही देख पाते हैं। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीसीसीआई को अगस्त महीने में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, SLC ने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की मेजबानी के लिए आधिकारिक अनुरोध भेजा है।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा को बेहद पसंद किया जाता है। हाल ही में इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अनोखा किस्सा देखने को मिला था, दरअसल सदियों बाद भारतीय टीम की प्रैक्टिस देखने कोई दर्शक मैदान में नहीं दिखाई दिए। इसका सबसे बड़ा कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा का न होना ही था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी
वहीं श्रीलंका का यह ऑफर ऐसे समय पर आया है जब बांग्लादेश दौरे के रद्द होने से भारतीय फैंस बेहद निराश थे। भारत को बांग्लादेश में जुलाई में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वह सीरीज रद्द हो गई। वहीं अब SLC ने ठीक वैसे ही 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज की मेजबानी की पेशकश की है। बीसीसीआई ने अभी इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस पर चर्चा की जाएगी।
दरअसल बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस वक्त लंदन में हैं और लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम के खिलाड़ियों, कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर से बातचीत हो सकती है। माना जा रहा है कि यह बातचीत श्रीलंका दौरे के फैसले को प्रभावित करेगी। अगर सीरीज होती है, तो यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक बेहतरीन कमबैक मौका होगा, खासकर एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले।
Asia Cup की स्थिति तय करेगी सीरीज का फैसला
दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि श्रीलंका की रिक्वेस्ट फिलहाल पेंडिंग है, क्योंकि बोर्ड अभी एशिया कप की स्थिति को समझने में जुटा है। यह टूर्नामेंट अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जाना है और इसका शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) तय करेगा, जिसकी कमान फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है।
अगर एशिया कप की तारीखों में फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, तो भारत-श्रीलंका सीरीज को उसमें फिट किया जा सकता है। BCCI इस सीरीज का इस्तेमाल खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले मैच फिटनेस देने के लिए कर सकता है। खासकर कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए, जिन्होंने पिछले कुछ समय में बहुत सीमित क्रिकेट खेला है।





