भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोंटिल हो गए थे। इसके बाद सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि क्या रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे? वहीं अब इसे लेकर खुद रोहित शर्मा की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है। दरअसल 24 दिसंबर को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। रोहित शर्मा ने कहा है कि अब उनकी चोंट बिल्कुल ठीक है, जिसके चलते वह अब चौथा टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
दरअसल 22 दिसंबर को टीम की नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को घुटने में चोंट आई थी। इसके बाद सवाल उठ रहे थे, कि क्या रोहित शर्मा की चोंटिल जाने के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अब रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी दे दी है, कि वह इस टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर आप चिंता न कीजिए: रोहित शर्मा
दरअसल दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चीजों को लेकर जानकारी दी है। बल्लेबाजी क्रम को लेकर रोहित ने कहा कि ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर आप चिंता न कीजिए, हम इस पर विचार कर रहे हैं और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर यहां चर्चा की जाए। हम वहीं करेंगे जो हमारी टीम के लिए बेस्ट रहेगा। रोहित शर्मा के इस बयान से अब संभावनाएं जताई जा रही है कि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है।
यशस्वी जायसवाल को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में धकेला जा सकता है। हालांकि केएल राहुल और विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इसे लेकर भी सवाल उठ उठ रहे हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस विषय को प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय नहीं बताया। उन्होंने कहा कि यह अंदर की बात है, ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में बैटिंग आर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि “यशस्वी एक युवा बल्लेबाज है, उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को अच्छे से समझता है। हम उसे खुलकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।”