भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय फैंस रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन एक बार फिर रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस की उम्मीद को तोड़ दिया है। रोहित शर्मा मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें पेट कमिंस ने अपना शिकार बनाया है। रोहित ने अपनी पारी में मात्र पांच गेंद का सामना किया और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे।
भारत की पहली पारी एक बार फिर लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। भारत ने टी तक अपनी पहली पारी में 51 रन बना लिए थे।जबकि उसने अपने दो विकेट गवा दिए हैं। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
दरअसल पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्ला शांत है। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में आ जाए। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू सीरीज में भी रोहित शर्मा फ्लॉप दिखाई दिए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जबकि इस टेस्ट मैच की पांच पारियों में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए हैं। वहीं आज एक बार फिर रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस को निराश किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब दूसरी पारी में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाएंगे। बता दें कि भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 422 रनों से पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए हैं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाएं। स्टीव स्मिथ ने यह लगातार दूसरा शतक जमाया है। वहीं उस्मान ख्वाजा ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही मार्नस लबूशेन ने भी 72 रनों का योगदान दिया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 474 रन पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने 49 रनों की आतिश सी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। वहीं भारत की ओर से केएल राहुल भी मात्र 24 रन बनाकर पेवेलियन की ओर लौट गए।