MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इस खिलाड़ी ने की छक्कों की बरसात, लगाए 41 छक्के, सिर्फ 3 मैच में 435 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी को भी छोड़ा पीछे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अमेरिका में चल रही एक लोकल लीग में रौनक शर्मा ने महज 3 पारियों में 41 छक्के जड़कर सबका ध्यान खींच लिया है। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी भी चर्चा में है। दोनों युवाओं के बीच दिलचस्प तुलना शुरू हो गई है।
इस खिलाड़ी ने की छक्कों की बरसात, लगाए 41 छक्के, सिर्फ 3 मैच में 435 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी को भी छोड़ा पीछे

क्रिकेट की दुनिया में जब भी छक्के लगाने की बात होती है तो नाम आता है वैभव सूर्यवंशी का, लेकिन अब एक और नया नाम सामने आया है दरअसल यह नाम है रौनक शर्मा। भारत से नाता रखने वाले इस बल्लेबाज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में जो किया है, वो वाकई हैरान करने वाला है। तीन पारियों में 435 रन, 41 छक्के और एक दोहरा शतक… ये आंकड़े बता रहे हैं कि रौनक अब खुद को सिर्फ लोकल नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर साबित करने का मूड बना चुके हैं।

दरअसल न्यू जर्सी की डिवीजन सी लीग में खेलने वाले रौनक शर्मा एडिसन क्रिकेट क्लब की ओर से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 पारियों में 435 रन ठोके हैं। रौनक का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन नाबाद रहा, जो उन्होंने केवल 78 गेंदों पर बनाया।

अब तक 41 छक्के और 32 चौके लगा चुके हैं

दरअसल इस पारी में उन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात कर दी कि सब हैरान रह जाए। बता दें कि रौनक शर्मा अब तक 41 छक्के और 32 चौके लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 260 से भी ज्यादा है। खास बात ये है कि उन्होंने एक सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी लगाई है। दरअसल ये आंकड़े किसी भी लेवल पर खेल रहे बल्लेबाज को स्पेशल बना सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अब उनकी तुलना वैभव सूर्यवंशी से होने लगी है।

वैभव सूर्यवंशी का धमाल जारी

वहीं दूसरी ओर, भारत की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर कमाल कर रहे हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। इंडिया अंडर-19 ने इस मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। वैभव की बल्लेबाजी में आक्रामकता की झलक मिलती है, और यही वजह है कि उन्हें ‘सिक्स मशीन’ कहा जाने लगा है।

लेकिन आंकड़ों पर नज़र डालें तो रौनक फिलहाल वैभव से काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। जहां वैभव ने तीन वनडे में बढ़िया बल्लेबाजी की, वहीं रौनक ने सिर्फ 3 पारियों में जो आंकड़े दिए हैं, वो इंटरनेशनल क्रिकेट की दहलीज पर खड़े कई युवाओं के लिए चेतावनी है।