आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है। वहीं सभी टीमें मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाडियों पर बोली लगाने की तैयारी कर रही है। कुछ टीमें इस मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान भी तलाशती हुई नजर आएगी। इनमें सबसे ऊपर नाम आ रहा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का। दरअसल बेंगलुरु की टीम ने पिछले सीजन के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम नए कप्तान की तलाश में है।
रिपोर्ट्स की माने तो टीम श्रेयस अय्यर को टारगेट कर सकती है। दरअसल पिछले सीजन श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भारतीय कप्तान की तलाश
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भारतीय कप्तान की जरूरत दिखाई दे रही है। दरअसल टीम में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन विराट कोहली ने पहले ही आरसीबी की कप्तानी से संन्यास ले लिया है। वहीं ऐसे में टीम श्रेयस अय्यर को एक नया कप्तान का चेहरा देख सकती है। इसके लिए टीम चाहेगी कि श्रेयस अय्यर पर बड़ी रकम खर्च की जाए। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऋषभ पंत पर भी बड़ी रकम खर्च करने की योजना बना रही है।
श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का काफी अनुभव
बता दें की श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का काफी अनुभव है। श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। वहीं उसके बाद श्रेयस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तानी के चेहरे के लिए खरीदा था ,जिसके बाद बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब भी जिताया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेगी कि श्रेयस अय्यर पर दाव खेला जाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज तक कोई भी किताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम इस बार के मेगा ऑक्शन में बड़ा पर्स लेकर उतर रही है। ताकि बड़े चेहरे टीम में शामिल कर सके और टीम का खिताबी सूखा खत्म कर सके।