IPL 2024 RCB VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 45वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां RCB ने 9 विकेट से GT को हराकर मैच जीत लिया है। आपको बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाई थी। वहीं 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू की टीम ने 16 ओवर में ही 1 विकेट पर 206 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
विल जैक्स ने जड़ा शतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के जीत के हीरो विल जैक्स रहे। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इस दौरान विल जैक्स ने 41 गेंदों में 10 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 70 रन बनाए।
बात करें गुजरात की गेंदबाजी की तो सिर्फ साई किशोर विकेट निकालने में कामयाब रहे। उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
साई सुदर्शन की पारी नहीं जीत के काम
गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए। हालांकि उनकी पारी जीत के काम नहीं आ पाई। उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके की मदद से 49 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ शाहरुख खान ने भी अर्धशतक जड़ा था। शाहरुख ने 30 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 58 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्वपनिल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल विकेट चटकाने में कामयाब हुए। इन तीनों ने 1-1 विकेट पाने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, विल जैक्स, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैश्य, आकाश दीप।
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, शाहरुख खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर- शरथ बीआर, दर्शन नलकंडे, संदीप वारियर, मानव सुथार, विजय शंकर।