आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। कुछ समय के लिए स्थगित होने के बाद आईपीएल 17 फिर से शुरू हो रहा है। ऐसे में एक बार फिर टॉप 4 के लिए लड़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि अब आईपीएल के लीग स्टेज के बस 12 ही मुकाबले बाकी हैं। इन 12 मुकाबलों में यह तय हो जाएगा कि कौन सी चार टीमें खिताब के लिए आगे लड़ेंगी।
वहीं, प्लेऑफ्स के मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड की वनडे टीम और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इस सीरीज में टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी सिलेक्ट नहीं हुआ है, जिसके चलते वह आईपीएल में दिखाई दे सकता है।

लियाम लिविंगस्टोन रहेंगे उपलब्ध
इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। 29 मई से शुरू होने वाली सीरीज में वह नजर नहीं आएंगे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से लियाम लिविंगस्टोन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, दरअसल टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी फिल सॉल्ट को इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में उनका आईपीएल के बाकी मुकाबले खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज 6 जून से टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी।
रोमारियो शेफर्ड का खेलना मुश्किल!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में बेहद ही जबरदस्त नजर आ रही है। टीम को दो बड़े झटके लग सकते हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड 29 मई से शुरू होने वाली सीरीज में नजर आएंगे, ऐसे में वह भी आने वाले मुकाबले मिस कर सकते हैं, जबकि फिल सॉल्ट भी अपने मुकाबले मिस कर सकते हैं। हालांकि टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए वह आईपीएल में बने रहेंगे। लेकिन आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में टीम ने लिविंगस्टोन को मौका दिया था, लिविंगस्टोन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड को मौका दिया गया था। शेफर्ड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।