22 मार्च से क्रिकेट फैंस पूरी तरह से अलग-अलग हो जाएंगे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में सभी भारतीय एक ही टीम को सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन अब वे अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार हो जाएंगे। दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस 18वें सीजन में सभी की नजरें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर टिकी रहने वाली हैं। आईपीएल के 17 साल में भी आरसीबी की टीम ने एक भी खिताब नहीं जीता है। हालांकि, टीम तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब उठाने में कामयाब नहीं हो सकी। इसकी कई वजहें रही हैं। दरअसल, टीम की कमजोर कड़ियां आज भी पूरी तरह से दूर नहीं हो पाई हैं।
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2025 में खिताब जीतना है, तो उन्हें अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा। दरअसल, हमेशा से ही टीम की कुछ ऐसी कमियां रही हैं, जिनके चलते टीम क्वालीफायर करने के बाद भी फाइनल का खिताब नहीं जीत पाई।

गेंदबाजी रही है सबसे बड़ा कारण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की सबसे बड़ी कमजोरी टीम की गेंदबाजी रही है। दरअसल, टीम में मिशेल स्टार्क और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम खिताब नहीं जीत सकी, क्योंकि गेंदबाजी बेहद कमजोर रही। पूरी टीम में सिर्फ एक या दो गेंदबाज ही अच्छा प्रदर्शन कर सके, जबकि बाकी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। यही वजह रही कि जब भी RCB का मुकाबला होता, विपक्षी टीम जमकर गेंदबाजों की धुनाई करती और बड़ा स्कोर बना देती। वहीं, अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करती, तो भी कमजोर गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लेती थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल 2025 में RCB अपनी यह कमजोरी दूर कर सकेगी?
एक और बड़ी कमजोरी रही यह
इसके अलावा, टीम की दूसरी बड़ी कमजोरी मिडल ऑर्डर रहा है। शुरुआती बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो इसमें विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी रहे हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। लेकिन बीच के बल्लेबाज, जो मध्यक्रम में आते हैं, उन्होंने टीम को मजबूती नहीं दी। इसके चलते भी टीम हमेशा कमजोर नजर आई। हालांकि, टीम ने कई बड़े स्कोर बनाए, लेकिन एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबलों में बल्लेबाजी में वह ताकत नजर नहीं आई। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार 2025 में RCB इस कमजोरी को दूर कर पाएगी?
आईपीएल 2025 में RCB मजबूत नजर आ रही
अगर 2025 के आईपीएल पर नजर डालें, तो इस साल RCB की टीम सबसे बेहतर नजर आ रही है। हालांकि, इस बार भी गेंदबाजी क्रम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन टीम में तीन शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। दरअसल, आरसीबी की टीम में 2025 के लिए भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी मुख्य गेंदबाज हैं। ऐसे में RCB की तेज गेंदबाजी बाकी टीमों की तुलना में ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
वहीं, मिडल ऑर्डर की बात करें, तो बल्लेबाजी भी इस बार मजबूत नजर आ रही है। लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार मध्यक्रम में नजर आ रहे हैं, जो टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी अपनी कमजोरी को दूर कर आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब जीत पाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 का स्क्वाड इस प्रकार है
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।