आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। दरअसल टीम हमेशा से गेंदबाजी के छोर में कमजोर दिखाई देती थी। मगर इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम ने कई बड़े गेंदबाजों को शामिल किया है। वहीं अब पूरा स्क्वॉड देखने के बाद चर्चा की जा रही है कि टीम कौन से चार ओवरसीज प्लेयर प्लेयिंग इलेवन में शामिल करेगी।
दरअसल आरसीबी (RCB) की टीम में जोश हेजलवुड, टिम डेविड, रोमियो शेफर्ड, लियम लिविंगस्टन और फिल साल्ट जैसे बड़े प्लेयर शामिल है। ऐसे में किन चार खिलाडियों को टीम अपनी प्लेइंग 11 में जगह देगी इसे लेकर फैंस के बीच चर्चा हो रही है।
इन दो बल्लेबाजों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
दरअसल टीम बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दो ओवरसीज बैट्समैन को टीम में शामिल कर सकती है। टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार जैसे बड़े प्लेयर पहले से शामिल हैं। ऐसे में दो ओवरसीज प्लेयर्स के साथ टीम बैटिंग लाइनअप को मजबूत कर सकती है। आरसीबी लियम लिविंगस्टन और फिल साल्ट को बल्लेबाज के तौर पर खिला सकती है। लिविंगस्टन आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही फिल्म साल्ट आरसीबी (RCB) के लिए ओपन बैटिंग कर सकते हैं। फिल साल्ट विराट कोहली के साथ शुरुआती बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं। वही लियम लिविंगस्टन आरसीबी (RCB) के लिए एक फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।
इन दो गेंदबाजों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
आरसीबी (RCB) की टीम हमेशा से गेंदबाजी क्रम में कमजोर दिखाई दी है। लेकिन आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) गेंदबाजी में भी मजबूत नजर आ रही है। दरअसल टीम में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड जैसे शानदार गेंदबाज शामिल है। टीम अपनी प्लेइंग 11 में दो ओवरसीज गेंदबाजों को खिला सकती है। इसमें जोश हेजलवुड के अलावा लुंगी एनगिडी या फिर टिम डेविड नजर आ सकते हैं। दरअसल जोश हेजलवुड है और लूंगी एनगिडी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि लूंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका के सबसे चर्चित गेंदबाजों में शामिल है।