आईपीएल 2025 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रही। इस साल टीम ने अपने सभी फैक्टर को मजबूत किया है, चाहे वह गेंदबाजी का हो, बल्लेबाजी का या फिर मिडिल ऑर्डर का। टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। शुरुआत में फिल सॉल्ट और विराट कोहली टीम को अलग मजबूती देते हैं, तो मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जबरदस्त बाउंड्रीज लगाते हैं।
रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी और क्रुणाल पांड्या मिलकर टीम को फिनिशर का टच देते हैं, जबकि गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी खूब कहर बरपा रही है। हालांकि अब प्लेऑफ से पहले टीम को जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों का साथ छोड़ना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है।

टीम का कप्तान हो सकता है बाहर?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के कप्तान रजत पाटीदार को उंगली में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें स्प्लिंट पहनने की सलाह दी गई थी और नेट पर बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि आरसीबी की मेडिकल टीम रजत पाटीदार पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अब कप्तान रजत पाटीदार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स के माने तो रजत पाटीदार कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो सकते हैं। हालांकि उन्हें प्लेऑफ या फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। वहीं, रजत पाटीदार अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह जितेश शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
क्या रजत पाटीदार के आईपीएल 2025 से बाहर होने के चांस हैं?
हालांकि कई लोगों के मन में यह भी सवाल है कि क्या रजत पाटीदार के आईपीएल 2025 से बाहर होने के चांस हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। रजत पाटीदार पूरी तरह से आईपीएल 2025 से बाहर नहीं होंगे। वह मुकाबलों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। खासतौर पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा जा सकता है, जबकि कप्तानी में विराट कोहली या किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हालांकि आईपीएल 17 में से शुरू हो रहा है, ऐसे में आरसीबी का मैनेजमेंट कोशिश करेगा कि रजत पाटीदार जल्द से जल्द फिट हो जाएं और मैदान पर लौट आएं, क्योंकि इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी बेहद जबरदस्त रही है और उन्होंने हर मोर्चे पर आरसीबी को विजयी बनाया है।