आईपीएल की जब भी चर्चा होती है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम हमेशा शामिल रहता है। हालांकि, टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है। हाल ही में टीम ने अपना नया कप्तान चुना है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में टीम को अपने पहले खिताब की उम्मीद रहेगी। टीम ने मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है।
हाल ही में टीम ने दो नए खिलाड़ियों को भी जोड़ा है। डेविड वीस अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि रोवमैन शेफर्ड भी आईपीएल 2025 के लिए टीम में शामिल हो गए हैं।

इन तीन खिलाड़ियों से उम्मीद
टीम के पास तीन बड़े खिलाड़ी हैं, जो आरसीबी को खिताब जिता सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टीम के ये तीन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों में रजत पाटीदार, विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों पर ही आरसीबी के खिताब की उम्मीद टिकी हुई है। विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में भी वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार
बता दें कि टीम को रजत पाटीदार के रूप में नया कप्तान मिला है। रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में वह आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर पिछले सीजन की बात करें, तो विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे और 113 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। हालांकि, रजत पाटीदार का पिछला सीजन उतना खास नहीं रहा था। अब देखना होगा कि क्या वह इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब जिता पाते हैं।