आईपीएल 2025 में रोमांच अपने चरम पर है। एक तरफ क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर है, तो दूसरी तरफ फाइनल में पहले से मौजूद टीम RCB का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने IPL के विजेता और प्लेयर ऑफ द मैच की भविष्यवाणी करके चर्चा बढ़ा दी है। दरअसल डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उन्हें लगता है, इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी जीत सकती है।
एकमात्र डेविड वार्नर ही नहीं है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विजेता माना है बल्कि और भी कई दिग्गज हैं जिन्होंने RCB को ही मौजूदा सीजन का संभावित विजेता बताया है। इस लिस्ट में एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। चलिए जानते हैं आखिर डेविड वार्नर ने आरसीबी को विजेता क्यों बताया है।

डेविड वॉर्नर ने क्यों चुना RCB को IPL 2025 का विजेता?
दरअसल डेविड वॉर्नर ने RCB को लेकर यह भविष्यवाणी तब की जब उनसे पूछा गया कि IPL 2025 का संभावित विजेता कौन होगा। उन्होंने तुरंत जवाब दिया “मुझे लगता है RCB यह सीजन जीत सकती है।” इसके साथ ही वॉर्नर ने प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर जोश हेजलवुड का नाम लिया। यह भविष्यवाणी खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि RCB अब तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार उसका प्रदर्शन दमदार रहा है। RCB ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराया था और सीधे फाइनल में जगह बनाई थी। इस सीजन में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के पास है, और टीम का बैलेंस मजबूत नजर आ रहा है। डेविड वॉर्नर खुद 2016 में उस SRH टीम के कप्तान थे जिसने फाइनल में RCB को हराया था, ऐसे में उनका यह बयान क्रिकेट फैंस के बीच बड़ा मुद्दा बन गया है।
I think RCB and Josh hazelwood man of the match https://t.co/JUdTxak0hm
— David Warner (@davidwarner31) May 31, 2025
क्या इस बार खत्म होगा RCB का ट्रॉफी का सूखा?
दरअसल RCB की टीम हर साल बड़े नामों के बावजूद ट्रॉफी से दूर रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम फाइनल खेल चुकी है, लेकिन जीत नहीं पाई। 2016 के फाइनल में SRH ने उसे हराया था, जहां डेविड वॉर्नर कप्तान थे। अब 2025 में, RCB एक बार फिर फाइनल में पहुंची है और इस बार उम्मीद की जा रही है कि टीम ट्रॉफी उठा सकती है। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने इस बार शानदार खेल दिखाया है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और हेजलवुड जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में फिल सॉल्ट, विराट कोहली और टिम डेविड जैसे धुरंधर मौजूद हैं। RCB ने प्लेऑफ के पहले ही मैच में पंजाब को 9 विकेट से हराकर यह साबित कर दिया कि वो इस बार सिर्फ खेलने नहीं, जीतने आई है।