Wed, Dec 24, 2025

RR vs MI Pitch Report: आज आईपीएल में आमने-सामने होंगे मुंबई और राजस्थान के खिलाड़ी, मैच से पहले यहां पर जानिए पिच का हाल

Published:
RR vs MI Pitch Report : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला आज यानि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले यहां पर जानिए पिच का हाल।
RR vs MI Pitch Report: आज आईपीएल में आमने-सामने होंगे मुंबई और राजस्थान के खिलाड़ी, मैच से पहले यहां पर जानिए पिच का हाल

RR vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला सोमवार यानी 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। 22 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के सामने संजू सैमसन की चुनौती होने वाली हैं। बता दें कि अभी राजस्थान की टीम जबरदस्त फॉर्म में है, वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकबाले में पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया था।

राजस्थान से पिछले मैच में मिली थी हार

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच आईपीएल 2024 का ये दूसरा मैच होगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक मुकाबला हो चुका है जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था। जहां पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाएं थे, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस टारगेट को महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

जानें कैसी है जयपुर की पिच?

राजस्थान और मुंबई के बीच मैच का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम ने आईपीएल में अब तक कुल 55 मैचों की मेजबानी की है। इसके पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत की सेहरा पहना है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने इस ग्राउंड पर कुल 35 मैचों में जीत दर्ज की है, यानी कि इस मैदान पर पहले गेंजबाजी करना ज्यादा कारगर साबित होगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, कोहलर-कैडमोरआवेश खान, शुभम दुबे, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा,टॉम,ट्रेंट बोल्ट और तनुष कोटियान के नाम शामिल हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस,शिमरोन हेटमायर, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्जी, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, , क्वेना मफाका, शिवालिक शर्मा, नुवान तुषारा, अर्जुन तेंदुलकर, रोमारियो शेफर्ड, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, विष्णु विनोद, ल्यूक वुड, नेहल वढेरा के नाम शामिल हो सकते हैं।