फुटबॉल : चैंपियंस लीग के फाइनल में बवाल, फैंस पर छोड़े आंसू गैस के गोले, देखे वीडियो

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार रात को फ्रांस की राजधानी पेरिस के स्टाड डि फ्रांस स्टेडियम पर खेले गए चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने इतिहास रच दिया। स्पेनिश क्लब ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 1-0 से मात देकर रिकॉर्ड 14वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

मैच का एकमात्र गोल विनिसियस जूनियर ने 59वें मिनट में दागा। लेकिन कोरोना महामारी के बाद फिर से शुरू की गई दर्शकों की एंट्री के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। दरअसल, स्टेडियम में एंट्री के दौरान फैन्स की जमकर भीड़ लगी क्योंकि फाइनल को देखने के लिए करीब 80 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।

ये भी पढ़े … छात्रों के लिए अच्छा मौका, तीन दिन के जॉब मेले में आएंगी 30 से ज्यादा कंपनिया

इतना ही नहीं इस दौरान बवाल भी हो गया। एक समय स्टेडियम में एंट्री करने को लेकर भीड़ बेकाबू हो गई थी, इस कारण स्थानीय पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने और स्प्रे तक करना पड़ा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने लिवरपूल के फैंस को टारगेट किया।

यूईएफए (UEFA) ने बयान में कहा- सुरक्षा कारणों से मैच में देरी हुई है।

काफी रोमांचक रहा मैच

चैंपियंस लीग का फाइनल काफी रोमांचक रहा। शुरुआत से ही दोनों टीमें ने आक्रमक खेल दिखाया, लेकिन पहले हाफ में दोनों ही गोल दागने में नाकाम रही।

इसके बाद दूसरा हाफ शुरू होते ही रियल मैड्रिल ने लिवरपूल पर हावी होना शुरू किया और इसी दौरान 59वें मिनट में दानी कार्वाहल के पास के बाद फेड्रिको वेलवर्दे के असिस्ट पर विनिसियस ने गोल दाग दिया।

ये भी पढ़े … अभी से शुरू कर दीजिए पानी बचाने की तैयारी

इसके साथ रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया है। अब वह चार बार यह खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं। उन्होंने 2014 में मैड्रिड के साथ पहली बार खिताब जीता था। इससे पहले वह 2003 और 2007 में एसी मिलान को खिताब दिला चुके हैं।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News