आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के बाद आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो जाएगा। आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है। क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले हफ्ते आईपीएल का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसमें मैच वेन्यू और तारीखें शामिल होंगी। इसके अलावा, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को लेकर भी स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।
![आईपीएल के 18वें सीजन में बदल जाएंगे नियम! आईसीसी के नियमों को किया जा सकता है लागू](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking21295390.jpg)
क्या आईपीएल में लागू होंगे आईसीसी के आचार संहिता के नियम?
वहीं, आईपीएल के आगामी सीजन में नियमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीजन में आईसीसी के आचार संहिता के नियमों को लागू किया जा सकता है। यानी अब आईपीएल के अपने नियम लागू नहीं होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के आचार संहिता के नियम ही अब आईपीएल में लागू होंगे। हालांकि, इस सीजन इंपैक्ट प्लेयर का नियम जारी रहेगा। बता दें कि पिछले सीजन इंपैक्ट प्लेयर रूल्स को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी इस नियम पर आपत्ति जताई थी। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या आईपीएल के 18वें सीजन में भी इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू रहेगा।
आईपीएल 2025 में दिखेंगे कई बड़े खिलाड़ी
2024 के नवंबर में आईपीएल 2025 के लिए नीलामी (ऑक्शन) आयोजित की गई थी। इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की गई। ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब हासिल किया था। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर को भी मोटी रकम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।