सचिन तेंदुलकर हिट विकेट आउट? इन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी लिस्ट में शामिल, नहीं होगा विश्वास

क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई बड़े बल्लेबाज हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखे हैं। अक्सर यह खिलाड़ी इन रिकॉर्ड्स को बनाने के बाद किस्मत का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन कई बार इन खिलाड़ियों की किस्मत इन्हें धोखा भी दे जाती है। आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया के कुछ ऐसे अजीबोगरीब विकेट बता रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी संभव है। बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा देते हैं, तो कभी-कभी गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 100 रनों तक भी नहीं पहुंचने देते। अक्सर जब भी कोई खिलाड़ी शतक या अर्धशतक बनाता है, तो वह अपनी किस्मत का शुक्रिया अदा करता है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद खुद को बेहद लकी मानते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे अजीबोगरीब विकेट भी हुए हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया। जब लोग इनके बारे में सुनते हैं तो वह विश्वास नहीं कर पाते। चलिए आज हम आपको ऐसे ही पांच अजीबोगरीब विकेट के बारे में बता रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर का अजीबोगरीब विकेट

इस लिस्ट में पहला नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का ही है। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में सचिन तेंदुलकर जब ब्रेट ली की गेंद का सामना कर रहे थे, तो शॉट खेलते समय उनका पैर गलती से स्टंप पर लग गया और वह हिट विकेट हो गए। दरअसल यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणी श्रृंखला के तहत खेला जा रहा था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर हिट विकेट हुए थे और एक दिवसीय मैचों में इस तरह आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में दूसरा नाम मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का है। एबी डिविलियर्स भी एक मुकाबले में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए थे। दरअसल 2009 में खेले गए पर्थ के मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी, जिसमें एबी डिविलियर्स हिट विकेट आउट हुए थे। इस मैच में तेज गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी थी। गेंद की स्पीड लगभग 155 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जिसके चलते डिविलियर्स दर्द से कराह उठे और उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया और बेल्स गिर गईं, जिसके चलते उन्हें हिट विकेट आउट दिया गया।

आंद्रे रसेल

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल है। हालांकि आंद्रे रसेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अमेरिका में खेली जा रही एक लीग में वह हिट विकेट हो गए। दरअसल रसेल छक्का मारने के प्रयास में हिट विकेट हुए।

दिलीप वेंगसरकर

एक ऐसा ही शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के नाम भी दर्ज है। 1977 में अपने करियर के शुरुआती दौर में ही दिलीप वेंगसरकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वह अजीबोगरीब तरीके से हिट विकेट हुए थे। जब वह बाउंसर से बचने की कोशिश कर रहे थे, तब गेंद उनकी टोपी पर लगी और वह टोपी स्टंप्स से टकरा गई और बेल्स गिर गईं, जिसके चलते दर्शक भी हैरान रह गए थे।

जोस बटलर

इस लिस्ट में अंतिम नाम जोस बटलर का है। इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ भी किस्मत ने कुछ ऐसा ही किया। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में जोस बटलर सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए इसी तरह आउट हुए थे। साल 2019 में जोस बटलर पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हिट विकेट हो गए थे। वह स्टंप्स के पीछे जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में वह अपने ही विकेट पर गिर पड़े और आउट हो गए।


Other Latest News