MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ये टीम 3-1 से जीतेगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की युवा टीम इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच सकती है। उन्होंने IND vs ENG 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी में कहा कि भारत 3-1 से जीत हासिल करेगा। शुभमन गिल को भी उन्होंने खास सलाह दी है।
इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ये टीम 3-1 से जीतेगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज

20 जून से शुरू हो रही इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इस बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी ने सभी का ध्यान खींचा है। सचिन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि भारत ये सीरीज 3-1 से जीतेगा। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए कहा कि गिल की अगुआई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी। यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि अब इसका नाम “सचिन तेंदुलकर सीरीज” रखा गया है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। उस वक्त राहुल द्रविड़ कप्तान थे। अगर गिल ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह भारत के इतिहास में चौथे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती हो।

शुभमन गिल को मिली मास्टर ब्लास्टर की खास सलाह

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने न सिर्फ सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की, बल्कि कप्तान शुभमन गिल को अहम सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि, “शुभमन को इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि बाहर कौन क्या कह रहा है। उनकी कप्तानी चाहे आक्रामक हो या रक्षात्मक, उसे लेकर बाहर की राय बस एक राय है। असली बात यह है कि ड्रेसिंग रूम में क्या सोचा गया, योजना क्या थी और क्या फैसला टीम के हित में लिया गया।” सचिन की यह सलाह ऐसे वक्त में आई है जब गिल पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं होगा, लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि अगर गिल खुद पर और अपनी टीम की रणनीति पर भरोसा रखें तो वो इतिहास रच सकते हैं।

भारत को मिल सकती है 17 साल बाद इंग्लैंड में जीत

बता दें कि ने 2007 के बाद से अब तक इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2011, 2014 और 2018 में भारत को हार का सामना करना पड़ा। 2021-22 की पिछली सीरीज भी ड्रॉ रही थी, जिसका अंतिम टेस्ट 2022 में खेला गया था। इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथ में है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के आराम पर रहने के कारण यह टीम युवाओं पर ज्यादा निर्भर है। यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल जैसे युवा चेहरे इस दौरे का हिस्सा हैं।