MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है BCCI से सैलरी? जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अक्सर कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में बड़ी पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरते हैं और खूब रन बनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को कितनी सैलरी दी जाती है? क्या इंडिया नहीं खेलने पर भी इनका गुज़ारा हो पाता है?
रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है BCCI से सैलरी? जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

भारत में क्रिकेट को बेहद पसंद किया जाता है। देश में ऐसे कई बच्चे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को कितनी सैलरी दी जाती है? क्या उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह ही हर एक मैच में पैसे मिलते हैं? चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

दरअसल, भारत का डोमेस्टिक क्रिकेट सभी देशों से ऊपर माना जाता है क्योंकि इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बेहद ज़्यादा होती है। भारत की रणजी ट्रॉफी में स्टेट लेवल के खिलाड़ियों के अलावा कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं, जिसके चलते बीसीसीआई की ओर से इन खिलाड़ियों को मोटी रकम दी जाती है।

जानिए किस हिसाब से मिलती है इन खिलाडियों को सैलरी

बता दें कि बीसीसीआई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके अनुभव के हिसाब से सैलरी मिलती है। हाल ही में बीसीसीआई की ओर से इस सैलरी स्ट्रक्चर को भी बदला गया था। जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में 40 से ज़्यादा मैच खेल चुके हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखे जाने पर बीसीसीआई की ओर से 1 दिन के ₹60,000 दिए जाते हैं, जबकि रिज़र्व प्लेयर के तौर पर इन खिलाड़ियों को एक दिन के ₹30,000 दिए जाते हैं।

इसके अलावा, जो खिलाड़ी 21 से ज़्यादा और 40 से कम मैच खेले हैं, उन्हें भी बीसीसीआई की ओर से तनख्वाह मिलती है। इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने पर एक दिन का ₹50,000 मिलता है, लेकिन अगर ये खिलाड़ी रिज़र्व हैं तो इन्हें ₹25,000 दिए जाते हैं।

अगर किसी खिलाड़ी ने 21 से कम मैच खेले तो ?

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जो खिलाड़ी 21 से कम मैच खेले हैं, उन्हें बीसीसीआई की ओर से कितनी सैलरी मिलती है? बता दें कि जो खिलाड़ी हाल ही में रणजी खेलना शुरू किया है और 20 मैच से भी कम खेले हैं, अगर ऐसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो उन्हें ₹40,000 एक दिन के दिए जाते हैं। और अगर ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और रिज़र्व प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं, तो इन्हें एक दिन के बीसीसीआई की ओर से ₹20,000 मिलते हैं।

अगर कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है, तो प्लेइंग इलेवन में होने पर इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ₹25,000 एक दिन का देती है। हालांकि रिज़र्व होने पर इन खिलाड़ियों को कोई भी रकम नहीं मिलती है।