भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, जो लीड्स में भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई है। इस दौरान केएल राहुल की धैर्य और तकनीकी सूझबूझ की जमकर तारीफ हुई। राहुल ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को पूरी तरह नजरअंदाज किया और जोखिम नहीं लिया। इसी बात को लेकर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने राहुल की तारीफ करते हुए एक तंज भी कस दिया, वो भी विराट कोहली की ओर इशारा करते हुए।
दरअसल केएल राहुल की बल्लेबाज़ी को देखते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “राहुल ने ऑफ साइड के बाहर फुल लेंथ पर गई एक भी गेंद को नहीं छुआ है। हम एक ऐसे पूर्व बल्लेबाज़ को जानते हैं जो इस तरह की गेंदों के पीछे भागता और खुद को मुसीबत में डाल लेता था।” दरअसल मांजरेकर ने भले ही नाम नहीं लिया, लेकिन क्रिकेट फैंस और जानकारों को तुरंत समझ आ गया कि उनका इशारा विराट कोहली की ओर है।

राहुल भी हुए इसी जाल में शिकार
दरअसल, कोहली का ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन में कमजोर खेलना उनके करियर की बड़ी चुनौती रही है। चाहे 2014 का इंग्लैंड दौरा हो या हालिया ऑस्ट्रेलिया टूर, उन्हें लगातार इस कमजोरी के कारण विकेट गंवाने पड़े हैं। जेम्स एंडरसन से लेकर स्कॉट बॉलैंड तक कई गेंदबाजों ने इस कमजोरी को बार-बार निशाना बनाया है। दिलचस्प बात ये रही कि जिस तकनीक की तारीफ में मांजरेकर ने विराट को घसीटा, उसी तकनीक का अंत राहुल की पारी में हुआ। 78 गेंद में 42 रन बनाने के बाद केएल राहुल ब्रायडन कार्स की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव लगाने गए और स्लिप में कैच दे बैठे। ये कार्स का इंग्लैंड में पहला टेस्ट विकेट भी बना। राहुल की पारी में 8 चौके शामिल रहे, लेकिन उनका विकेट टीम इंडिया के लिए उस वक्त गिरा जब वो और जायसवाल विपक्षी गेंदबाजों पर हावी थे।
विराट कोहली बनाम टेक्नीक डिबेट फिर हुई शुरू
बता दें कि इस पूरे बयान ने एक बार फिर क्रिकेट गलियारों में विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक पर चर्चा छेड़ दी है। दरअसल विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास लेने का एक कारण उनकी आलोचना होना भी मानी जा रही है। ऐसे में मांजरेकर का यह बयान जहां एक तरफ राहुल की समझदारी को सराहता है, वहीं विराट कोहली को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर देता है। इस टेस्ट मैच में राहुल की शुरुआत ने भारत को मजबूत स्थिति में जरूर पहुंचाया, लेकिन विराट कोहली के नाम पर आए यह तंज आने वाले समय में बहस का विषय बन सकता है। सोशल मीडिया पर भी मांजरेकर के इस कमेंट को लेकर फैंस दो खेमों में बंटे हुए दिखे। दरअसल एक तरफ राहुल की तारीफ करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं दूसरी तरफ कोहली की ‘बिना नाम’ आलोचना से नाराज भी नजर आए।