आईपीएल 2026 में बड़ा उलटफेर दिखाई दे सकता है और अभी से इसका सस्पेंस देखने को मिल रहा है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिलाड़ियों को लेकर ट्रेड डील हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का मन बना लिया है, जबकि राजस्थान ने सीएसके से संजू सैमसन की जगह रवींद्र जडेजा की मांग की है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने यह डील कैंसिल कर दी, लेकिन अब संजू सैमसन का टीम से अलग होने का कारण सामने आ गया है।
एक तरफ संजू सैमसन को लेकर ट्रेड डील की चर्चाएं तेज हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर अब यह भी सामने आ गया है कि आखिर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अलग क्यों होना चाहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि संजू सैमसन कप्तानी को लेकर अलग नहीं हो रहे हैं।
इस कारण से टीम छोड़ रहे संजू सैमसन
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन जोस बटलर के टीम से रिलीज किए जाने से नाराज थे। अब इसी नाराजगी के कारण वह टीम से अलग हो रहे हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स में लंबे समय तक जोस बटलर हिस्सा रहे। उन्होंने कई बड़े मुकाबलों में राजस्थान को जीत दिलाई, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय कर लिया। आईपीएल 2025 में जोस बटलर गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे। अब यह जानकारी सामने आई है कि संजू सैमसन ने टीम से जोस बटलर को रिलीज नहीं करने की मांग की थी। हालांकि, अब संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।
इन खिलाड़ियों को लेकर की मांग
इसके चलते संजू सैमसन को लेकर टीम ट्रेड डील कर सकती है। हाल ही में यह रिपोर्ट भी सामने आई थी कि संजू सैमसन के बदले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स रवींद्र जडेजा को संजू सैमसन की जगह चाहती थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मांग को ठुकरा दिया। वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी टीमों के साथ ट्रेड डील के विकल्प तलाशना शुरू कर दिए हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें क्या संजू सैमसन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाती हैं या फिर कोई नई टीम सैमसन को अपना बना सकती है।





