MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सरफराज खान? जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Written by:Rishabh Namdev
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं, क्रिकेट के अलावा उनकी कमाई का सोर्स क्या है? चलिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि इस समय सरफराज खान का नाम खूब चर्चाओं में है, दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सरफराज खान का चयन न होने का कारण उनके धर्म को ठहराया है।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सरफराज खान? जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

इस समय भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का नाम चर्चा में है। सरफराज को लेकर देश में सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। दरअसल ओवैसी और कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सरफराज खान के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके मुताबिक सरफराज खान को उनके धर्म के चलते मौका नहीं दिया जा रहा है। दरअसल सरफराज खान भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। हालांकि साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए फिलहाल सरफराज खान को इंडिया ए टीम में मौका नहीं दिया गया है। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए और सिलेक्शन कमेटी को हिंदू-मुस्लिम एंगल से जोड़ दिया।

सरफराज खान ने भारतीय टीम में शानदार शतक जड़ा था और सभी को हैरान कर दिया था। क्रिकेट की दुनिया में सरफराज खान को एक टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमाई के मामले में भी सरफराज खान पीछे नहीं हैं। क्रिकेट से सरफराज ने मोटी कमाई की है। चलिए हम आपको सरफराज खान की कुल संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।

कुल नेटवर्थ कितनी है?

दरअसल, सरफराज खान की कुल नेटवर्थ 16.6 करोड़ रुपए आंकी गई है। उन्होंने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दबदबा बनाए रखा है, जिसके चलते वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल हैं। इसके अलावा कई बड़ी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप भी है, जिसके चलते सरफराज खान अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल से भी उन्होंने शानदार कमाई की है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने बड़ी-बड़ी टीमों को आकर्षित किया है और आईपीएल में उन्हें मोटी रकम दी गई है। जानकारी के मुताबिक सरफराज खान बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सी कैटेगरी में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।

यहां से होती है मोटी कमाई

सरफराज खान ने आईपीएल से भी मोटी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2015 से 2023 तक सरफराज खान ने आईपीएल से कुल 5 करोड़ 65 लाख रुपए कमाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2015 में उन्हें 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, जबकि 2018 में आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी साल 2022 में क्रिकेट खेला। इतना ही नहीं, सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्हें हर रणजी मैच के लिए ₹40,000, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ₹25,000 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए ₹17,500 का वेतन मिलता है।

कई शानदार कार का कलेक्शन

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान कई बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं। वह अपने मुंबई स्थित घर में निवास करते हैं, जहां उनका बचपन बीता है। सरफराज खान के पास कई शानदार कारें हैं, जिनमें रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी और एक ऑडी शामिल है। उन्हें आनंद महिंद्रा ने एक SUV भी गिफ्ट की थी। गौरतलब है कि सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था और दोनों ही पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया था।