Fri, Dec 26, 2025

सेरेना विलियम्स ने किया सन्यास ऐलान, 23 बार रह चुकी है ग्रैंड स्लैम चैंपियन

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
सेरेना विलियम्स ने किया सन्यास ऐलान, 23 बार रह चुकी है ग्रैंड स्लैम चैंपियन

खेल, डेस्क रिपोर्ट। टेनिस की सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स ने अब कोर्ट से अलविदा लेने का फैसला किया है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले यूएस ओपन के बाद टेनिस से सन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मुझे रिटायरमेंट शब्द कभी पसंद नहीं आया, जो मेरा इरादा है उसे बताने के लिए सबसे अच्छा शब्द ‘इवॉल्यूशन’ है। मैं टेनिस से उन अन्य चीजों की तरफ बढ़ रही हूं जो मेरे लिए जरूरी हैं।”

इससे पहले उन्होंने वोग के सितंबर अंक के कवर पेज पर आने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये इसका संकेत दिया था, तब 40 वर्षीय ने लिखा, “जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं। मेरी अच्छाई है कि मैं टेनिस का आनंद लेती हूं, पर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है।”

आपको बता दे, सेरेना ने टेनिस के हर बड़े खिताब पर कब्जा जमाया है। विलियम्स ने 6 बार साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा विलियम्स 23 बार गैन्ड स्लैम की विजेता भी रह चुकी है। विलियम्स एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी चार स्लैम में 65 से अधिक जीत दर्ज की हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले नंबर पर सबसे ज्यादा 186 हफ्ते रहने रिकॉर्ड संयुक्त रूप से उनके और स्टेफी ग्राफ के नाम है।

ऐसा रहा प्रदर्शन –

ऑस्ट्रेलिया ओपन: 92-13
फ्रेंच ओपन: 69-14
विंबलडन: 98-14
यूएस ओपन: 106-14