श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया, हालांकि वह शतक बनाने से मात्र तीन रन दूर रह गए। श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। अय्यर ने अपनी इस पारी में पांच चौके और नौ छक्के जड़े। लेकिन फैंस उनका शतक देखना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने इसी अंदाज में अपनी यह पारी खेली थी। 20 ओवर के मुकाबले में कुल 120 गेंदें होती हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास गेंदों की कमी रह गई। उन्हें सिर्फ 42 गेंदें खेलने को मिली, जबकि दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने भी जबरदस्त पारी खेली। शशांक ने 16 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली, मगर अब उनकी इस पारी के बाद फैंस द्वारा उन्हें श्रेयस अय्यर का शतक पूरा न होने का जिम्मेदार बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम बन रहे हैं। ट्रोलर्स द्वारा शशांक सिंह को लेकर पोस्ट की जा रही हैं, जिसमें उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। शशांक सिंह को आखिरी ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के कारण ट्रोल किया गया। हालांकि, यह सुनकर आप थोड़े हैरान हो सकते हैं।

20 ओवर में 243 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया
दरअसल, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 243 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 97 रन बनाए। लेकिन 17 ओवर तक ही श्रेयस अय्यर 90 रन तक पहुंच चुके थे। मगर आखिरी के तीन ओवर में उन्हें 10 रन बनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि दूसरे छोर से शशांक सिंह जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अगले तीन ओवर में श्रेयस अय्यर को सिर्फ चार गेंदें खेलने का मौका मिला, जिसमें वह सात रन ही बना सके। आखिरी के तीन ओवर में शशांक सिंह ने 14 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने 40 से ज्यादा रन बना दिए। अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है कि अगर शशांक सिंह कुछ गेंदें श्रेयस अय्यर को दे देते, तो उनका शतक पूरा हो जाता।
Shashank Singh has become the second Hardik Pandya who does not let the player score a century.🤦🏻♀️🤦🏻♀️
Shreyas Iyer Scored 97 Not Out Strike Hi nahi Diya. #PBKSvsGT #GTvPBKS #TATAIPL2025— Nikita Dubey. (@BanarasiChhori9) March 25, 2025
क्यों किया जा रहा ट्रोल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब शशांक सिंह को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं होने दिया, इसके लिए शशांक सिंह का धन्यवाद। श्रेयस अय्यर इस शतक के हकदार थे, लेकिन उनका शतक पूरा नहीं होने का कारण शशांक सिंह हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “श्रेयस अय्यर का मन कर रहा था कि वह एक और गेंद खेल लें, ताकि उनकी सेंचुरी पूरी हो जाए।” हालांकि, इस मुकाबले के बाद कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और शशांक सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Shashank Singh ruined Shreyas Iyer’s century 😭 #PBKSvGT pic.twitter.com/WYRAop5nJU
— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) March 25, 2025
What an unprofessional player Shashank Singh, won’t give a chance to Shreyas Iyer, 3 runs short of century
— Prakash Banerjee (@Prakash691963) March 25, 2025
#GTvsPBKS
Shashank Singh Stopped Shreyas iyer Century 😭 pic.twitter.com/6QNb65uuDx— theboysthing (@theboysthing07) March 25, 2025