कौन है शीला देवी? जिन्होनें संभाली है एमएस धोनी की 800 करोड़ की कंपनी, यहां जानें

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी एमएस धोनी की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है, लेकिन इस सफलता के पीछे माही की पत्नी नहीं, बल्कि उनकी सास शीला देवी का अहम योगदान है, जो कंपनी की CEO भी हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर जितने शांत और रणनीतिक कप्तान माने जाते हैं, उतने ही स्मार्ट वो बिजनेस में भी साबित हुए हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद माही ने सिर्फ IPL तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, उनका असली फोकस अब अपने ब्रांड और कंपनियों पर भी है। दरअसल उनकी एक कंपनी Dhoni Entertainment Pvt. Ltd. इन दिनों खूब चर्चा में है और उसकी सफलता के पीछे जो चेहरा है, वो है शीला देवी का जो की उनकी सास है।

दरअसल धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत 2019 में हुई थी, लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी 2020 के बाद, जब कंपनी की कमान साक्षी धोनी की मां शीला देवी को सौंपी गई। अब वो इस कंपनी की CEO हैं और हर बड़े फैसले उन्हीं की निगरानी में लिए जाते हैं।

मैदान के बाहर धोनी का सबसे बड़ा सपोर्ट है शीला देवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी में करीब 800 करोड़ रुपए का इनिशियल इन्वेस्टमेंट लगाया गया था और ये कंपनी अब कई डिजिटल, फिल्म और स्पोर्ट्स कंटेंट प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है। वहीं एमएस धोनी ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें मैदान से बाहर की जिम्मेदारियों में पारिवारिक सहयोग बेहद जरूरी लगता है, और उनकी कंपनी को जो ऊंचाइयां मिल रही हैं, उसमें शीला देवी का अनुभव और नेतृत्व सबसे बड़ा फैक्टर है। माही खुद कई बार सार्वजनिक मंचों पर उन्हें सम्मानपूर्वक पैर छूते भी नजर आ चुके हैं।

धोनी का बिजनेस साम्राज्य कितना बड़ा है?

दरअसल Dhoni Entertainment Pvt. Ltd. के अलावा भी माही के कई दूसरे बिजनेस हैं। वो Seven नाम से एक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड चलाते हैं, जिसमें वो खुद को-ऑनर हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है, जिसके बैनर तले कई वेब सीरीज और फीचर फिल्में बनने की तैयारी है। एमएस धोनी की ब्रांड वैल्यू आज भी बेहद ऊंची है। वो TVS, Dream11, Oreo, Indigo Paints, JioCinema, और GoDaddy जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी शांत और भरोसेमंद इमेज की वजह से ब्रांड्स उन्हें आज भी पसंद करते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News